दुल्हन को स्टेज पर आता देख रोने लगा दूल्हा, स्टेज पर चुप कराने में लगे रिश्तेदार
शादी में अक्सर कुछ ऐसी घटनाएं होती है, जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाता है। अक्सर सोशल मीडिया पर भी शादी से जुड़ी कुछ अनोखी वीडियो वायरल होती रहती है। वर्तमान समय की शादियों में देखा जाता है कि दूल्हा और दुल्हन इस दिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ज्यादातर शादियों में दूल्हा-दुल्हन डांस करते नजर आते हैं। या फिर दूल्हे का दुल्हन को स्टेज पर घुटनों पर बैठकर फूल देने जैसा वीडियो भी काफी वायरल होते रहते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक काफी अलग शादी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दुल्हन को अपने सामने आता देख दूल्हा बिलख-बिलख कर रोता नजर आ रहा है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा जैसे स्टेज पर अपनी दुल्हन को आते देखकर वो इमोशनल हो जाता है। बता दें कि वायरल वीडियो की शुरुआत में ही दुल्हन स्टेज के पास नजर आती है तो उसे देखकर दूल्हे की आंखें खुशी के आंसुओं से भर जाती है। जिसके बाद दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार उसे चुप कराते दिखते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे को रोता देख दुल्हन मुस्कुराती है और बड़े प्यार से दूल्हे को निहारने लगती है। दुल्हन के रिएक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूल्हे को रोता देख दुल्हन को दुख तो हुआ। लेकिन उससे कहीं ज्यादा उसपर प्यार भी आता है। बता दें कि इस वीडियो को ‘rzmakeovers’ के नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘सालों की प्रार्थना और व्रत के बाद आज यह अपने प्यार से शादी करने जा रहा है।’ इस वीडियो को अभी तक लाखों मिल लाइक मिल चुके हैं वही यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।