शादी का झांसा देकर युवती के साथ 'लव-सेक्स और धोखा', गोलियां खिलाकर कराया गर्भपात
हिसार। शादी का झांसा देकर युवती के साथ लव सेक्स और धोखे का एक मामला सामने आया है। एक ही मोहल्ले के रहने वाले युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। युवक उससे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। फिर जब युवती गर्भवती हो गई तो उसका अबॉर्शन करा दिया। बाद में कहने लगा कि नहीं कर पाऊंगा शादी। अब युवती ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। मामला हरियाणा के हिसार शहर का है।
हिसार शहर निवासी महिला ने अपने मोहल्ले के युवक पर शादी का झांसा देकर 9 साल तक दुष्कर्म और गोलियां खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मंदिर में शादी करने के बाद अनुसूचित जाति की बता कर अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। एचटीएम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस में दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वर्ष 2013 में वह दिल्ली के एक विश्वविद्यालय से एमबीए करने गई। इस दौरान मोहल्ले के ही एक युवक से बातें होती थी। 28 अक्टूबर 2013 को युवक दिल्ली आया और मुझे एक होटल में ले गया। आरोपी युवक ने मुझे शादी का झांसा दिया और मेरे साथ गलत काम किया। इसके बाद वह कई बाद दिल्ली आया और दुष्कर्म किया। एक बार गर्भवती होने पर गोली खिलाकर गर्भपात करवा दिया।
महिला ने कहा कि घरवाले मेरी दूसरी जगह शादी कर रहे हैं, इसलिए मैं तुम से शादी नहीं कर सकता। कुछ समय बाद आरोपी दिल्ली आया और कहा कि मैंने पत्नी को तलाक दे दिया है। इसके बाद 11 अप्रैल 2022 को दिल्ली के एक मंदिर में उन्होंने शादी की और शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान एक दिन महिला थाने से कॉल आई कि आरोपी की पहली पत्नी ने शिकायत दी है। इस पर दोनों हिसार आ गए। इस दौरान युवक उसे रेलवे स्टेशन ले गया और कि कि अब वह उसके साथ नहीं रह सकता क्यों कि तुम अनुसूचित जाति से संबंध रखती हो। जांच अधिकारी एएसआई सुमन का कहना है कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।