मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को पीट पीटकर मार डाला
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला जहां मामूली विवाद को लेकर युवक पर किया प्राणघातक हमला जिसमें युवक की मौत हो गई।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दी है। शिवपूजन पुत्र रामचेत निवासी मिर्जापुर कोडरा पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि, 25 जून 22 को दोपहर के लगभग 2 बजे गाँव के रहने वाले राधेश्याम पुत्र चैतू दोनो पार्क में घूमने गए हुए थे। वहा पर मौजूद शिव पुत्र रमेश, पंकज वर्मा पुत्र अज्ञात आरयन पुत्र अशोक आदित्य पुत्र रमेश मिर्जापुर बडका इनके साथ आधा दर्जन से अज्ञातो ने मिलकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके बाद भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। गाली गलौज का विरोध करने पर और भी पीटने लगे जिससे दोनों को काफी चोट आई।
जिसमें एक शख्स की सर पर गंभीर चोट आने से वहीं गिर पड़ा अधमरा हाल में छोड़ कर पिटाई करने वाले फरार हो गए। किसी भी तरह पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपियों के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ मगर परिजनों ने कहा कि हत्या जैसे मुकदमा दर्ज होने पर मृतक के शव को सड़क पर रखकर आरोपियों पर हत्या के मुकदमे दर्ज करने के लिए मांग की गई जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किए गए। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नगर कोतवाल ने किसी भी तरह मामले को समझा-बुझाकर पीड़ित परिजनों को पूरा उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।