प्रेमी से शादी करने बांग्लादेश से भारत तैरकर पहुंची प्रेमिका, Facebook पर हुआ था प्यार
कहते हैं प्यार में बड़ी ताकत होती है. अगर प्यार सच्चा हो तो इंसान कुछ भी कर जाता है. बांग्लादेश (Bangladesh News) की एक लड़की ने वाकई साबित कर दिया है कि प्यार में इंसान कुछ भी कर सकता है. 22 साल की ये लड़की बांग्लादेश से अपने भारतीय प्रेमी (Bangladeshi Woman Swims to India for Wedding) से शादी रचाने तैरते-तैरते पहुंच गई, वो भी पूरे एक घंटे तक.
सुनकर हैरान रह गए आप ? अब इश्क आसान नहीं है, ये तो मियां गालिब भी कह गए थे, लेकिन इस लड़की ने साबित कर दिया कि दरिया चाहे आग का हो या फिर पानी का, पार करके ही जाना होता है. सोशल मीडिया पर ये प्रेम कहानी खूब वायरल हो रही है. लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि लड़की विश्वात्मा फिल्म के गाने – ‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई’ का असली वर्जन है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का नाम कृष्णा मंडल बताया जा रहा है और वो बांग्लादेश की रहने वाली है. उसकी मुलाकात वर्चुअल वर्ल्ड में फेसबुक के ज़रिये भारती लड़के अभिक मंडल से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. लड़की के पास भारत आने के लिए पासपोर्ट और ज़रूरी कागज़ थे नहीं, ऐसे में उसने नदी का रास्ता लिया. लड़की सुंदरबन जंगल से गुजरते हुए करीब 1 घंटे तक तैरकर भारत पहुंची. यहां आकर उसने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अपने प्रेमी से शादी रचा ली. अब उसे पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से सीमा पार करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
फिलहाल खबर ये है कि कृष्णा मंडल को बांग्लादेश हाई कमीशन को सौंपा जा सकता है लेकिन इंटरनेट पर ये खबर आते ही लोगों की क्रिएटिविटी छलकने लगी. एक यूज़र ने लिखा – इश्क को सरहद की दीवार नहीं पता होती. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई. वैसे इसी साल मार्च में एक वियतनामी शख्स ने भी अपनी पत्नी से मिलने के लिए 2000 किलोमीटर तक नाव में राफ्टिंग की थी. थाईलैंड में उसे जब पकड़ा गया तो वो 18 रातें समंदर में अकेले ही बिता चुका था. उसके पास खाने-पीने का सामान मिला, लेकिन कोई जीपीएस, कपड़े या कम्पास नहीं था.