भीम सेना चीफ के खिलाफ FIR दर्ज, किया था नूपुर शर्मा की जुबान काटने पर 1 करोड़ इनाम का ऐलान
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद विवाद में भड़काऊ बयानबाजी करने वालों पर दिल्ली पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। नूपुर शर्मा और असुद्दीन ओवैसी समेत कई भड़काऊ नेता नापे जा चुके हैं। अब दिल्ली पुलिस ने अगली एफआईआर भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर के खिलाफ दर्ज की है। तंवर ने सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए नूपुर शर्मा की जुबान काटने पर 1 करोड़ इनाम देने का ऐलान किया था।
भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर की इस धमकी से पूरे देश का माहौल एक बार फिर से गरमा गया है। लोग तंवर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी सतपाल के ही कमेंट से परेशान होकर हरियाणा की मशहूर गायिका व डांसर सपना चौधरी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े, बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा को भी धमकाकर बवाल खड़ा कर चुके हैं।
नूपुर शर्मा को ऐलानिया धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भीम सेना प्रमुख पर मामला दर्ज किया है। वहीं गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सतपाल तंवर की गिरफ्तारी की मांग की। दिल्ली के जामा मस्जिद सहित देश की अनेकों शहरों में लोग प्रदर्शन करके नूपुर शर्मा की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लेकिन सवाल है कि क्या सतपाल तंवर, असुद्दीन ओवैसी, नूपुर शर्मा जैसे भड़काऊ नेताओं पर कार्रवाई होगी। मामला शांत होने के बजाए दिनों दिन तूल पकड़ रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार सतपाल तंवर गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं।