कृपया ध्यान दें! कहीं आपको भी तो नहीं गलतफहमी कि Free में मिलता है क्रेडिट कार्ड, यहां जानें हकीकत
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है। ताज्जुब की बात है कि अधिकतर कस्टमर्स को लगता है कि बैंक उन्हें निशुल्क क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। बैंक अधिकारियों द्वारा भी ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर तथा कैशबैक के बारे में ही बताया जाता है। ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है।
क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि इसका उपयोग करने से आपकी जेब से पैसा लगेगा। यदि आपको यह गलतफहमी है कि बैंक आपको निशुल्क में सुविधा दे रहा है। तो बता दें ऐसा नहीं है बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्ज लगाए जाते हैं। गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्ज तो फिक्स होते हैं जो लगते ही है। लेकिन कुछ शुल्क ऐसे भी होते हैं जो ग्राहक की लापरवाही के कारण लागू हो जाते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क जरूर लगता है हालांकि इनकी दर भिन्न-भिन्न बैंकों में अलग-अलग है। गौरतलब है कि कुछ क्रेडिट कार्ड एनुअल चार्ज नहीं लेते हैं इसलिए क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले यह देख लेना चाहिए कि जिस बैंक से आप क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं मैं उस पर एनुअल चार्ज तो नहीं ले रहा है। यदि आपका बैंक आपसे चार्ज ले रहा है तो आपको क्रेडिट कार्ड तभी लेना चाहिए जब इसकी काफी ज्यादा आवश्यकता है।