महिला दरोगा ने सिपाही संग लिए सात फेरे, शादी की फोटो जमकर हो रही Viral
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में महिला थाना प्रभारी के रूप में तैनात दरोगा रजनी सिंह विवाह बंधन मे बंध गईं. रजनी सिंह की शादी सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह के साथ हुई है. महिला दरोगा रजनी सिंह हाथरस जिले की रहने वाली हैं, जबकि सिपाही नरेंद्र सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं. महिला दरोगा से शादी करने वाले इटावा के सिविल लाइन थाने मे तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह ने शादी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद शादी हुई है.
6 जून को सिपाही नरेंद्र और दरोगा रजनी की शादी अलीगढ़ के एक मैरिज होम में दोनों परिवारों के चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में हुई. रजनी और नरेंद्र की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गये हैं. रजनी सिंह तेजतर्रार महिला दरोगा मानी जाती है. अपनी तैनाती के दौरान रजनी सिंह जसवंतनगर पुलिस थाने के अलावा सिविल लाइन इलाके में जेल चौकी प्रभारी के रूप मे तैनात रही हैं, लेकिन काफी समय से इटावा की महिला थाना प्रभारी के रूप में उनकी तैनाती है.
महिला थाना प्रभारी के रूप में रजनी सिंह महिला उत्पीड़न के मामलो में काफी एक्टिव रहती है. रजनी सिंह से शादी करने वाले सिपाही नरेंद्र सिंह इटावा के सिविल लाइन थाने मे लंबे समय से तैनात है. नरेंद्र अपने कामकाज के प्रति बेहद ही गंभीर माने जाते हैं. उनके काम करने के तौर तरीको की हर पुलिस अधिकारी तारीफ करता है. सिविल लाइन थाने के प्रभारी मोहम्मद कामिल बताते हैं कि सिपाही नरेंद्र सिंह और दरोगा रजनी सिंह 6 जून को विवाह बंधन मे बंध गये हैं. दोनों अब एक नई पारी की शुरूआत करेंगे. दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई.