एक नहीं 14 ठगों का शिकार हुई महिला, इस तरह से ठग लिए 14 लाख, एसपी ने दिए जांच के आदेश
बहादुरगढ़। हरियाणा में ठगी की लगातार वारदातें बढ़ रही हैं। ठग झांसा देकर लोगो के खाते खाली कर रहे हैं। ताजा मामला बहादुरगढ़ के सेक्टर छह से आया है। यहां एक महिला को एक नहीं बल्कि 14 लोगों ने महिला को तरह-तरह के सपने दिखाकर दिखाकर ठगा। कोई इंश्योरेंस कर्मचारी तो किसी ने लोकायुक्त कार्यालय से कर्मचारी बनकर महिला को ठगा है। कुल मिलाकर महिला से करीब 14 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है। एसपी के आदेश पर थाना सेक्टर छह पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर छह निवासी गीता अग्रवाल ने बताया कि उसकी मेक्स लाइफ से इंश्योरेंस पालिसी थी। सितंबर 2018 में आनंद श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और बोला कि आप अपनी पालिसी को पोर्ट करवा लो। मैं बीमा लोकायुक्त कार्यालय से हूं। आपको अवीवा लाइफ इंश्योरेंस की अच्छी पालिसी हैं और मैक्स कंपनी की पालिसी काे फ्रीज करवाकर वह अमाउंट आपके खाते में आ जाएगा। इस पर उसने रजामंदी कर ली और अपनी पालिसी को ट्रांसफर करवा लिया।
करीब एक लाख रुपये प्रीमियम भी दे दिया गया। कुछ समय तो मेरी आनंद श्रीवास्तव से बात होती रही और मैं पूछती रही कि मेरी पालिसी का फ्रीज अमाउंट कब तक आएगा और नई पालिसी में इस तरह के नियम व शर्त कहा हैं। जब उसे लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी की है तो उसने इसकी शिकायत बीमा कंपनी में की। बाद में 17 अगस्त 2021 को रोहित जैन नाम के एक व्यक्ति का व्हाटसएप पर संदेश आया कि वह बीमा परिषद की गर्वनिंग बाडी का कर्मचारी है।
आपकी शिकायत पर आनंद श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फ्रीज अमाउंट और इस तरह की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं को पुरस्कार देने का निर्णय भी लिया गया है। पुरस्कार व फ्रीज अमाउंट लेने के लिए उन्होंने खाते में टीडीएस जमा कराने की बात कही। उसने फिर से लाखों रुपये थोड़े-थोड़े करके उनके अलग-अलग खाते में आनलाइन ट्रांसफर करवा दिए।
इस दौरान कुला मिलाकर 14 लाख इस पूरे आर्गेनाइज्ड क्राइम में शामिल रहे और उससे 13 लाख 90 हजार 873 रुपये ठग लिए गए। गीता ने बताया कि उससे आनंद श्रीवास्तव, अंकित वर्मा, रोहित जैन, मुकेश तोमर, मनोज तिवारी, अमित माथुर, अदिति पोडवाल, संजय कुमार प्रजापति, जीनस थंडर बैंक, बबलू आर्य, मनीष ठाकुर, विक्रांत देसाई, लीना मनचंदा व सिद्धू ने धोखाधड़ी करके यह राशि ठगी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।