16 साल छोटी हैं भगवंत मान से उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर, दुल्हनिया से जुड़ी पांच दिलचस्प बातें
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं । मान चंडीगढ़ में सीएम आवास में ही शादी करेंगे । उनकी पत्नी का नाम गुरप्रीत कौर बताया जा रहा है । हालांकि वो क्या करती हैं, कहां की रहने वाली हैं इसे जानने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है । आगे आपको बताते हैं मान साहब की दुल्हनिया के बारे में पूरी डीटेल ।
भगवंत मान 48 साल के हैं, उनका 6 साल पहले तलाक हो चुका है । पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर तलक के बाद अमेरिका में दोनों बच्चों के साथ रहती हैं । भगवंत मान की पहली शादी हैपपी मैरिज थी, लेकिन तलाक से कुछ समय पहले दोनों में कुछ समस्याएं शुरू हो गई । भगवंत मान के दोनों बच्चे उनके शवथग्रहण समारोह में आए थे ।
भगवंत मान की होने वाली पत्नी का नाम गुरप्रीत कौर है, ये उनके परिवार की काफी करीबी हैं । बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं । भगवंत मान की मां गुरप्रीत कौर को बहुत पसंद करती हैं । गुरप्रीत कौर अपने परिवार में सबसे छोटी हैं । उनकी एक बहन ऑस्ट्रेलिया तो दूसरी बहन अमेरिका में रहती है । गुरप्रीत ने मेडिकल की पढ़ाई की है ।
गुरप्रीत कौर की उम्र अभी 32 साल है और वो कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा की रहने वाली हैं। उनके पिता किसान हैं और मां एक हाउस वाइफ । गुरप्रीत को दोनों बहनें विदेश में रहती हैं । गुरप्रीत पढ़ने में बहुत तेज रही हैं, उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है । गुरप्रीत ने हरियाणा के मौलाना मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है । कहा जा रहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान गुरप्रीत ने भगवंत मान की काफी मदद भी की थी।