ऑटो में सवार थे 27 लोग, नजारा देखकर मौके पर मौजूद पुलिसवालों के भी उड़े होश
उत्तर प्रदेश में एक ऑटोवाले ने ऐसा कारनामा कर दिया कि पब्लिक बोल रही है- भाई ऐसा सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है। दरअसल, फतेहपुर जिले में जब सड़क से गुजर रहे एक ऑटो को पुलिस वालों ने रोका, वजह थी उसमें सवार लोग। दरअसल, उस ऑटों में चालक सहित 27 लोग सवार थे। यकीन नहीं होता तो आप खुद ही इस वायरल वीडियो देख लीजिए।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे। बिंदकी क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस ने देखा कि चालक रफ्तार से ऑटो चला रहा था। पुलिस ने ऑटो को रोक लिया और फिर एक-एक कर बच्चों और बड़ों को नीचे उतारा गया। पुलिस ने गिनती की तो ऑटो से चालक सहित 27 लोग बाहर निकले। पुलिस ने एक्शन लिया और ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है। इस दृश्य को वहां पर खड़े इसकी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों के लिए यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ऑटों वाले ने 27 लोग कैसे बैठा लिया।अरे ही रिक्षा आहे की ट्रक? इवल्याशा रिक्षात बसले २७ जण, फतेहपुरमधील हा प्रकार पाहून पोलीसही हादरले. pic.twitter.com/h6yL8aTz4A
— Mandar (@mandar199325) July 11, 2022