संजय बनकर असलम ने मंदिर में हिंदू युवती से की शादी, 2 साल पत्नी बनाकर रखा, फिर...
यूपी के फतेहपुर जिले में फिर से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, आरोप है कि खागा कोतवाली इलाके के उमरा भोगलपुर गांव के रहने वाले असलम खान ने अपना धर्म छिपाकर एमपी के जबलपुर की रहने वाली सिमरन पटेल से 25 जुलाई 2020 को दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, शादी के बाद वो सिमरन के साथ रहकर दो सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा, जब असलम की पूरी सच्चाई सिमरन पटेल के सामने आई, तो वो 30 जून 2022 को सिमरन को छोड़कर अपने घर फतेहपुर भाग गया, जिसके बाद बुधवार को सिमरन फतेहपुर पहुंची, और असलम खान के खिलाफ खागा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
आरोप के अनुसार पीड़िता की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है, पुलिस ने पीड़िता युवती को कार्रवाई का झूठा आश्वासन देकर उसे वापस घर भेज दिया है, शिकायती पत्र के अनुसार पीड़िता सिमरन पटेल एमपी के जबलपुर जिले के अधारतला थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव की रहने वाली है।
2020 में असलम खान जबलपुर कमाने गया था, वहां वो एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था, सिमरन भी उसी फैक्ट्री में काम करती थी, तभी असलम खान ने अपना धर्म छिपाकर सिमरन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, उसने सिमरन पटेल को अपना नाम संजय बताया था, फिर कुछ दिनों बाद उसने सिमरन से शहर के दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली, वो दो सालों तक किराये के एक मकान में रहा, जहां लगातार सिमरन का शारीरिक शोषण करता रहा।
जब 30 जून 2022 को असलम खान की पूरी सच्चाई सिमरन पटेल के सामने आई, तो वो उसे छोड़कर फतेहपुर अपने घर भाग गया, पीड़िता भी उसकी खोजबीन करते हुए फतेहपुर पहुंची और खागा कोतवाली में उसके खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, आरोप है कि पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया है, पीड़िता को कार्रवाई के नाम पर झूठा आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया है।