एक गर्लफ्रेंड को लेकर लड़ पड़े 2 आशिक, दोनों के साथ रही लिव-इन में, लड़कों को पता तक नहीं चला
राजस्थान के जयपुर से लव ट्रायंगल का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की के प्यार में दो लड़के पड़ गए. फिर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए दोनों बॉयफ्रेंड आपस में भिड़ गए. जानकारी के मुताबिक कुछ सालों से युवती की अफेयर दोनों युवकों के साथ चल रहा था. जब एक लड़के को पता चला कि युवती किसी दूसरे के साथ है, दोनों आशिक आमने-सामने आ गए. दोनों में एक गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़ा हुए. लोगों ने जब झगड़ने की शिकायत पुलिस से की दोनों युवकों को थाने लाया गया. लड़की थाने तो आई, लेकिन कुछ वक्त बाद गायब हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विवाद कर रहे दोनों युवकों को जगतपुरा इलाके से पकड़ा गया. दोनों युवक कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. गुरुवार रात दोनों युवकों में जमकर झगड़ा हुआ. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों युवक एक ही लड़की के लिए लड़ रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक ‘वो मेरी है-वो मेरी है’ बोलते हुए आपने में भिड़ गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ा और थाने लेकर आ गई.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक जगतपुरा में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. लड़की भी इसी इलाके में रहकर पढ़ाई कर रही थी. अचनाक दोनों को पता कि उनकी गर्लफ्रेंड एक ही लड़की है. दोनों का पिछले कई सालों से अफेयर चल रहा था. हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की दोनों लड़कों के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी, लेकिन युवकों को इस बात की भरक तक नहीं लगी.
गुरुवार को एक युवक को पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और युवक के साथ है. इसके बाद युवक ने दूसरे का पता पूछा और मिलने की बात कही. दूसरे लड़के को भी जब पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का एक और प्रेमी है, उसके होश उड़ गए. वह दूसरे युवक से मिलने पहुंच गयाय जब दोनों का एक दूसरे से सामना हुआ तो विवाद बढ़ गया. दोनों एक युवती को लेकर लड़ने लगे.