गन पॉइंट पर 3 बदमाशों ने व्यापारी से 1.55 लाख लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात
झज्जर। हरियाणा में आये दिन गन पॉइंट पर लूट के मामले सामने आ रहे हैं। कल रात झज्जर स्थित बेरी कस्बा में बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक व्यापारी से 1.55 लाख रुपए कैश लूट लिए। यह वारदात CCTV में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते साफ नजर आ रहे हैं। बेरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के बेरी पाना चुल्याण देवी मंदिर वाली गली में रहने वाले संजय कुमार ने अपने बड़े भाई पवन कुमार के साथ बेरी कस्बा में PNB की शाखा के पास दुकान की हुई है। मंगलवार रात करीब पौने 8 बजे वह दुकान बंद करके घर के लिए चला था। उसके पास एक थैला था, जिसमें 1 लाख 55 हजार रुपए कैश, स्विफ्ट गाड़ी और दुकान की चाबी थी।
रास्ते में संजय अपने दो परिचितों की दुकान पर कुछ देर के लिए रूका। इसके बाद मेन बाजार होते हुए घर की तरफ चल दिया। आनंद नाम के व्यक्ति के घर के बाहर पहुंचते ही सामने एक बदमाश हथियार लेकर आया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता, 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर पीछे से आए। बदमाशों ने उसे हथियार दिखाकर थैला सौंपने की बात कही और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी।
बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे नकदी से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें वारदात कैद मिली। 3 बदमाश व्यापारी के साथ लूट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने संजय की शिकायत पर 379B,506,34 IPC 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।