बिजली कनेक्शन काटे जाने का डर दिखाकर दुकानदार के बैंक खाते से साफ किये 32 हजार रुपये
सोनीपत के सेक्टर-14 के रहने वाले दुकानदार को बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 32 हजार रुपये ठग लिये। ठगों ने उनके बिल में 10 रुपये कम जमा होने की बात कहकर बिजली कनेक्शन काटने का झांसा दिया था। बाद में स्कैनर भेजकर उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया और आठ बार में चार-चार हजार करके 32 हजार रुपये निकाल लिये।
सेक्टर-14 निवासी जोगेंद्र राय ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि उनकी सब्जी मंडी में किराना की दुकान है। उनको चार-पांच महीने से दुकान का बिजली बिल नहीं मिल रहा था। उन्होंने बिजली बिल भिजवाने के लिए अपने बिजली उप केंद्र पर भी संपर्क किया था।
इसी दौरान उनके पास 14 जुलाई को एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को बिजली उप केंद्र का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपकी ओर बिजली बिल बकाया चल रहा है। इसके चलते कनेक्शन काटा जाएगा। उनके अगले दिन बिल जमा कराने का भरोसा देना चाहा लेकिन फोन करने वाले ने उसकी एक नहीं सुनी।
दुकानदार जोगेंद्र राय ने बताया कि फोन करने वाले ने उन पर तुरंत ऑनलाइन बिल जमा कराने का दबाव बनाया। उसने बिजली बिल और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी मांगी। उसने पहले 10 रुपये जमा कराने को कहा। दस रुपये ऑनलाइन जमा कराने पर आरोपी ने कहा कि ट्रांजक्शन नहीं हो रही है।
वह कोड भेज रहे हैं उसको स्कैन कर ले। उसके स्कैन करते ही रुपये कटने शुरू हो गए। उसके कैनरा बैंक के खाते से कुछ ही देर बाद चार-चार हजार रुपये ट्रांसफर होने के मैसेज आने लगे। इस पर वह समझ गए की ठगी हो गई है। उन्होंने अपने बैंक में फोन करके खाता बंद कराया तब तक 32 हजार रुपये की ठगी हो चुकी थी।