'गैंगवार ऑफ जहांगीरपुरी': बदला लेने के लिए पिता को पीटने वाले की आंख में मारी गोली, 4 नाबालिग गिरफ्तार
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए उस शख्स की आंखों में गोली मार दी. इस हमले में घायल शख्स का नाम जावेद है. उसे उपचार के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने इस संबंध में मुख्य आरोपी सहित 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है. चारों ही आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
यह घटना जहांगीरपुरी h-3 ब्लॉक में पार्क के पास की है. वहां लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि शाम 5 बजे के करीब ये चारों लड़के पार्क के किनारे से जा रहे होते हैं. वहां जावेद पार्क के पास ही बैठा हुआ था. उसे देखते ही ये लड़के उस पर फायरिंग कर देते हैं. इससे पहले कि जावेद संभल पाता, एक गोली उसकी आंख में जाकर लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा.
जावेद को गोली लगने के बाद चारों लड़के वहां से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये इन सब की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनसे हमले में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली.
जावेद के परिवारवालों का आरोप है कि जहांगीरपुरी-ए ब्लॉक इलाके के बाबू, मोनू और कुछ लोगों से जावेद की पहले भी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उन लोगों ने पहले भी जावेद को मारने की कोशिश की थी. परिवार का आरोप है कि बाबू और मोनू जहांगीरपुरी में सट्टा चलाने का काम करते हैं और उन्हीं लोगों ने तीन नाबालिग बच्चों को भेजकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है.
वहीं पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी ने बताया कि जावेन ने 7 महीने पहले उसके पिता के साथ मारपीट की थी, जिसका उसने अब बदला लिया है. पुलिस टीम फिलहाल इन आरोपियों का उम्र संबंधित टेस्ट भी करवाने वाली है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि क्या वाकई में वो लोग बलिग हैं या नाबालिग.