अजब गजब : 8 साल से नंगे पैर घूम रहे हैं जिला पंचायत के ये सदस्य, अब पहनेंगे जूते
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नतीजे आने के साथ ही दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं. जीत के लिए प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर दी. किसी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे किए तो किसी ने भगवान के सामने संकल्प लिया. इन्हीं में से एक हैं भोपाल जिला पंचायत के नये नये चुने गए एक सदस्य विक्रम भालेश्वर. उन्होंने जीत के लिए ऐसा संकल्प लिया था जो पूरा करना आसान न था.
मध्य प्रदेश में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पंच सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्यों के परिणामों की घोषणा हो गयी है. नये चुने गए सदस्यों की सबकी अपनी अपनी कहानी है. लेकिन भोपाल जिला पंचायत में सदस्य बने विक्रम भालेश्वर की कहानी बहुत दिलचस्प है. विक्रम ने जीत का ऐसा संकल्प लिया था जिस पर अमल करना बेहद मुश्किल है. उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक वो चुनाव नहीं जीतेंगे तब तक चप्पल जूते नहीं पहनेंगे. ये संकल्प पूरा होने में 8 साल लग गए. यकीन करना मुश्किल है लेकिन विक्रम भालेश्वर 8 साल से नंगे पैर ही चल रहे हैं. अब जीत के बाद वो घर-घर जाकर मतदाताओं का धन्यवाद अदा करेंगे और फिर जूते पहनेंगे.
जनपद पंचायत चुनाव में उतरे विक्रम भालेश्वर ने पूरा चुनाव प्रचार भी नंगे पैर ही किया. चिलचिलाती गर्मी हो या बारिश में कीचड़ से भरे रास्ते, वो नंगे पैर ही प्रचार में जुटे रहे. विक्रम घर घर गए औऱ जनता से वोट मांगे. उनका संकल्प था कि वो विकास के लिए चुनाव लडेंगे और तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. विकास के संकल्प के साथ ही चुनाव में उतरने और जीतने तक चप्पल ना पहनने का निर्णय लिया था. विक्रम गांव की तस्वीर और तकदीर बदलना चाहते हैं. वो अब जीत के साथ ही गांव के विकास के संकल्प को पूरा करने में जुट गए हैं.
विक्रम भोलेश्वर जिला पंचायत सदस्य बन गए हैं. वो भोपाल के वार्ड नंबर 8 के भमोरा रुन्हा से सदस्य चुने गए हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद अब भोलेश्वर घर घर जाकर जीत के लिए लोगों को धन्यवाद देंगे और फिर 8 साल के बाद पैरों में जूते और चप्पल पहनेंगे. फिर उसके बाद गांव के विकास का संकल्प पूरा करने में जुट जाएंगे. उनका संकल्प है गांव में पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे. ग्रामीणों के लिए बिजली की समुचित व्यवस्था की जाएगी. सड़कें दुरुस्त की जाएंगी. विकास के संकल्प को पूरा कर ग्रामीणों के भरोसे पर खरा उतरेंगे.
चुनाव जीते सभी जिला पंचायत सदस्यों को भोपाल में प्रमाण पत्र वितरित किए गए. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रमाण पत्र दिए. गुरुवार को जनपद पंचायत सदस्य, पंच और सरपंच पदों पर जीतने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए गए थे. अब जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे.