लिव इन में रह रहे प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, प्रेमी के तीन तो महिला थी दो बच्चों की मां
भिवानी। पति की मौत के बाद नाते में भतीजा लगने वाले व्यक्ति के साथ लिव इन में रह रही प्रेमिका की उसके प्रेमी ने धारदार छुरे से गर्दन काट कर हत्या कर डाली। महिला के दो जवान बच्चे है तो आरोपित के भी तीन बच्चे हैं। मामला भिवानी के गांव ढाणा लाडनपुर का है। डीएसपी हेडक्वाटर वीरेंद्र सिंह व सदर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपित महाबीर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव ढाणा लाडनपुर निवासी 40 वर्षीय भतेरी देवी के पति धर्मवीर की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। भतेरी को उससे दो बच्चे हैं 19 साल का लड़का व 17 साल की लड़की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह अपने पति धर्मवीर की मौत के बाद नाते में भतीजा लगने वाले गांव के ही महावीर के संपर्क में आ गई। उसके साथ वह रिलेशनशीप में रहने लगी। काफी साल से दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन अब कुछ दिनों से उसके प्रेमी महावीर व उसके बीच काफी अनबन चल रही थी।
बताया जाता है कि भतेरी की तबियत खराब होने पर वह बुधवार रात को बुखार की दवाई किसी डाक्टर से लेकर गांव में रेलवे लाइन पार कर घर आ रही थी। इसी दौरान रात करीब नौ बजे आरोपित महावीर अपने हाथ में धारदार छुरा लेकर वहां पहुंचा। उसे रास्ते में घेर कर उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक आठ वार कर गर्दन काट डाली। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच की। गांव वालों से पूछताछ की।
सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित महावीर को हिरासत में ले लिया। उसके चेहरे पर हत्या को लेकर कतई शिकन तक नहीं थी। बस ऐसा लग रहा था कि उसके सिर पर मौत का जूनून सवार है। वह किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हो रहा था। जांच अधिकारी डीएसपी वीरेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपित महावीर शादीशुद्धा है। उसके तीन बच्चे हैं। रिलेशनशीप को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद भी रहता था। अब काफी समय से रोजाना भतेरी व महावीर के बीच विवाद रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने आरोपित महावीर को हिरासत में ले लिया है। हत्या के मुख्य कारण जाने के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचा दिया है।