शादी में हो गया फिल्मी सीन, जयमाला डालते ही पहुंचा प्रेमी, बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात
बिहार के नालंदा जिले में एक शादी समारोह में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, प्रेमिका की शादी होते देख प्रेमी बौखला गया, स्टेज पर चढकर सबके सामने ही दुल्हन के गले में वरमाला डाल दी, सनकी युवक ने दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने की भी कोशिश की, स्टेज पर मौजूद दूल्हा ये सब देखकर दंग रह गया, समारोह में मौजूद लोग भी सन्न थे, दुल्हन के परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी, इसके बाद दूल्हे ने शादी से ही इनकार कर दिया, दूल्हे के रवैये से लड़की पक्ष के लोग और भी परेशान हो गये।
रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरा मामला हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है, बताया जा रहा है कि मुबारकपुर गांव निवासी मुकेश पिछले 1 साल से गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था, जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के घर वालों को हुई, तो उन्होने युवती की शादी कहीं और तय कर दी, मंगलवार रात लड़की की बारात आई, सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, तभी अचानक से जयमाला के वक्त सनकी प्रेमी मुकेश हाथ में माला और सिंदूर लेकर स्टेज पर चढ गया, दुल्हन बनी प्रेमिका को वरमाला पहना दी, मुकेश ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने की भी कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी।
इस घटनाक्रम के बाद दूल्हा दुल्हन को लिये बिना ही बारात लौट गई, दूल्हा पक्ष के वापस लौटने से दूल्हन पक्ष के लोग और भी आक्रोशित हो गये, सनकी प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी, फिलहाल उसे घायल अवस्था में बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। प्रेमी मुकेश ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम संबंध चल रहा था, उसका दावा है कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी,
इसके बावजूद लड़की पक्ष के लोगों ने युवती की शादी दूसरी जगह तय करवा दी, मुकेश ने बताया कि प्रेमिका ने उससे कहा था कि जब उसकी शादी होने लगेगी, तो जयमाला के वक्त आकर उसकी मांग में सिंदूर भर दे, जिसके बाद हमने वही किया, पूरी घटना के बाद दूल्हे ने युवती से शादी करने से मना कर दिया, बिना शादी ही वो वापस लौट गया, दुल्हन के परिजनों का कहना है कि सनकी युवक द्वारा झूठी बात कही जा रही है, लड़की के साथ युवक का प्रेम प्रसंग नहीं चल रहा था।
हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वरमाला के समय एक लड़का अचानक लड़की की मांग में सिंदूर भरने की कोशिश करता है, इस घटना के बाद युवक को बुरी तरह से पीटा गया है, दोनों ओर से शिकायत मिला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।