कानून की आंखों में धूल झोंक कर फरार हुए जिला बदर इरफ़ान पठान को पुलिस ने धर दबोचा
अंबेडकर नगर :एआईएमआईएम के प्रदेश नेता व टांडा विधान सभा प्रत्याशी इरफान पठान के गिरफ्तार होने की चर्चाएं क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। काफी दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे थे। कई अपराधिक मामलों में मुकदमा भी पंजीकृत है, कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर इरफान के किडनैप की बात भी उठाई गई लेकिन उक्त मामले में फिलहाल पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं थी । ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पूर्व प्रदेश सचिव इरफान पठान को सिविल ड्रेस में आए लगभग एक दर्जन लोगों ने स्वयं को पुलिस बताते हुए हिरासत में ले लिया है।
मामले में पुलिस से जानकारी चाहिए तो पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया। इरफान पठान के परिजनों के अनुसार पुलिस टीम ने इरफान को उस समय गिरफ्तार किया जब वो मगरिब की नमाज़ पढ़ने के लिए घर से मस्जिद की तरफ जा रहे थे । बिना नंबर की गाड़ी से आई टीम स्वयं को क्राइम ब्रांच व एसओजी यूनिट बता रही थी ।
दूसरी तरफ सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर दावा किया जा रहा है कि इरफान पठान जब अपने घर से मगरिब की नमाज़ पढ़ने निकले तो कुछ अज्ञात लोगों द्वारा किडनैप कर लिया गया । ट्विटर यूपी पुलिस , अम्बेडकर नगर पुलिस व एआईएमआईएम नेशनल को टैग भी किया गया है । ट्विटर पर ओसामा शेख , साहिल रज़वी , जुबैर मेमन आदि ने ट्वीट किया है ।
इरफान पठान की गिरफ्तारी की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नहीं किया है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि जनपदीय पुलिस द्वारा इरफान पठान को 10 जून को टांडा के तलवापार में हुए बवाल के मामले में गिरफ्तार लिया गया है क्योंकि उक्त मामले की जांच के दौरान इरफान के खिलाफ पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की तलवापार में बिते दिनों जो बवाल हुआ था उस बवाल में इरफ़ान पठान का नाम भी आया था। पुलिस को चकमा देकर और गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर था इरफ़ान पठान वंचित जिला बदर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा।