दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो सकते हैं गौतम अडानी, अब बिल गेट्स को पछाड़ा, इस नंबर पर पहुंचे
फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की सूची में भारतीय अरबपति गौतम अडानी चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं, उन्होने माइक्रोसाफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है, फोर्ब्स के अनुसार रीयल टाइम रैंकिंग में बिल गेट्से की अनुमानित नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर है, गौतम अडानी एंड फैमिली की नेटवर्थ करीब 117 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।
आपको बता दें कि बिल गेट्स ने पिछले सप्ताह ही अपनी संपत्ति से करीब 20 बिलियन डॉलर गेट्स फाउंडेशन को दान कर दिया था, इसी दान की वजह से उनकी रैंकिंग पीछे हुई है, वो दुनिया के सबसे अमीर शख्सों की लिस्ट में चौथे से खिसककर पांचवें नंबर पर आ गये हैं, गेट्स के दान का फायदा गौतम अडानी का हुआ, वो चौथे नंबर पर पहुंच गये।
आपको बता दें कि भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी की संपत्ति 2021 की शुरुआत की तुलना में दोगुनी से ज्यादा हो गई है, अब ये संपत्ति बढकर 114 बिलियन डॉलर है, गौतम अडानी का कारोबार बेसिक इंफ्रा, बिजली, ग्रीन एनर्जी, गैस, बंदरगाहों तक फैला है, अडानी हरित ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बनाना चाहते हैं, वो अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं पर 70 बिलियन डॉलर तक निवेश करने जा रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है कि लंबे समय तक भारत के साथ एशिया के सबसे अमीर शख्स रहे मुकेश अंबानी इस रेस में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं, फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अंबानी-अडानी के बीच ये फासला बढकर 26 बिलियन डॉलर का हो चुका है, अंबानी के पास कुल संपत्ति 88 बिलियन डॉलर है।