कुएं से निकलने लगे एक के बाद एक शव, गांव वालों के उड़े होश, पुलिस भी रह गई सन्न
बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गांव में स्थित एक कुएं से एक के बाद एक 4 शव बरामद किए गए. इनमें से एक शव महिला का है, जबकि बाकी के शव उनके बेटों के हैं. एक साथ कुएं से चार शव बरामद होने से पूरे गांव में खलबली मच गई. इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं, महिला के परिजनों ने उनके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, महिला के ससुरालवाले फरार बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके के घुटवे के गादी धनवे गांव के एक कुएं से महिला और उनके 3 बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. चारों का शव उनके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद की गई है. मृतकों में महिला का नाम बबीता देवी बताया गया है. उनके 3 बेटे कृष्ण कुमार (उम्र 9 साल), दिलखुश (6 साल) और अंकुश (3 साल) की भी मौत हो गई.
महिला और उसके तीन बच्चे की मौत के पीछे का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है. मृतका के मायकेवालों ने ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतका का पति पप्पू यादव कोलकाता में मजदूरी करते हैं. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं.
मंगलवार की सुबह गादी धनवे गांव के ग्रामीण कुएं में शव को देखकर हैरान रह गए. इसकी जानकारी जब बाकी लोगों को मिली तब पता चला कि कुएं में जो लाशें पड़ी हैं, वे बबीता देवी और उनके 3 बच्चों के हैं. आशंका जताई जा रही है कि घरेलू कलह के कारण महिला अपने तीनो बेटों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी होगी. महिला का पति कोलकाता में मजदूरी करते हैं. महिला का उनकी सास और ननद से विवाद होते रहता था, जिस कारण अक्सर झगड़े होते थे. बीते कुछ दिन पहले इस झगड़े को खत्म करने के लिए पंचायत भी बैठी थी.
बबीता देवी की शादी 10 साल पहले हुई थी. उनका मायका चकाई थाना इलाके के बराटांड़ गांव में पड़ता है. घटना के बाद बबिता देवी के पिता ने इसे हत्या का मामला बताते हुए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि ससुराल वाले घटना के बाद फरार हैं. मामले की जांच की जा रही है और आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.