सुहागरात की सेज पर पति ने पत्नी के साथ ऐसी की हैवानियत कि थाने पहुंच गया मामला
एमपी के इंदौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति तथा ससुर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कई चौंकाने वाले आरोप लगाये हैं, महिला ने कहा कि मेरा पति इंसान नहीं बल्कि वहशी है, वो सुहागरात मनाने के लिये मुझे होटल लेकर गया, जहां उसने जबरदस्ती ओरल और अननेचुरल सेक्स किया, इतना ही नहीं बाथरुम में कैमरा लगाकर मेरी कई नंगी वीडियो भी बनाये, इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की मांग करने लगा, जब मैंने इसका विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी दी, इस पूरे कांड में पति के साथ सास-ससुर और ननद भी शामिल है।
ये पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों के साथ आकर ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज करवाया है, 30 साल की महिला ने आपबीती बताते हुए कहा कि वो पति की इस हैवानियत को पिछले डेढ साल से झेल रही थी, जितना चुप रहती उतना ही उसे परेशान करने लगे, एक दिन ससुर को पति की हरकत बताई, तो वो उल्टा उसे ही डांटने लगे, ससुर प्रेग्नेंट करने की बात कहकर जबरन कमरे में घुस जाते और अश्लील हरकतें करते, सास को जब मामला बताया, तो वो भी लड़ने लगी, फिर परेशान होकर अपने मायके आई, और परिवार वालों को पूरी बात बताई। जिसके बाद वकील से बात की, मामला थाने तक पहुंचा।
मामला की जांच कर रहे इंदौर टीआई ज्योति शर्मा ने कहा कि पीड़िता महिला के शिकायत के मुताबिक उसकी शादी 10 दिसंबर 2018 के इंदौर के एक गार्डन में कानपुर निवासी युवक से हुई थी, पिता ने बड़े ही धूमधाम से शादी करवाया था, दहेज में करीब 40 तोला सोना, लग्जरी कार समेत दूसरे महंगे तोहफे और गृहस्थ सामान दिया गया था, हालांकि ससुराल वालों का इतने से भी मन नहीं भरा, दहेज के रुप में 1 करोड़ रुपये की मांग करने लगे, साथ ही महिला ने बताया कि पति उसे सुहागरात के लिये कानपुर के एक होटल में ले गया, जहां उसके मना करने पर भी अप्राकृतिक और ओरल सेक्स किया, इतना ही नहीं इस दौरान पति ने कई बार सेक्स टॉय का भी इस्तेमाल किया, उसकी हरकतें आये दिन जारी रही, मैं दर्द से कराहती रहती, लेकिन वो हैवानियत करता रहता।
महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने सुहागरात पर जो हैवानियत मेरे साथ की थी, उसने उनकी तस्वीर और वीडियो बना ली थी, पति ने बाथरुम के शावर में एक हिडन कैमरा लगा रखा था, एक दिन जब पति का लैपटॉप देखा, तो उसमें एक पेन ड्राइव दिखी, जिसे खोलकर देखा, तो मेरे होश उड़ गये, क्योंकि उसमें मेरी कई नंगी तस्वीरें और वीडियो थे, जब मैंने पति से इस बारे में बात की, तो उसने मुझे डराना और ब्लैकमेल करना शुरु कर दियास, कहता कि पहले पिता से 1 करोड़ रुपये लेकर आओ, फिर इन तस्वीरों और वीडियोज को डिलीट कर दूंगा, अगर रुपये नहीं मिले, तो सभी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूंगा, फिलहाल इंदौर पुलिस ने इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस को बता दिया है, साथ ही केस में कार्रवाई करने को भी कहा है।