हद से ज्यादा छोटी पैंट में नजर आई साक्षी चोपड़ा, लोग कर रहे खूब ट्रोल
रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा हमेशा अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती है, अब एक बार फिर से साक्षी का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये साक्षी का कोई फोटोशूट नहीं है, बल्कि उन्हें पैपराजी ने मुंबई में बीच पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया, साक्षी इस दौरान काफी स्टाइलिश रुप में दिखी, तस्वीरें देखने के बाद हर कोई उनके लुक की चर्चा कर रहा है।
साक्षी चोपड़ा के इस लुक की बात करें, तो सामने आई तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि बीच पार्टी के लिये साक्षी ने काफी बोल्ड लुक ऑप्ट किया था, इस दौरान उन्होने व्हाइट टैंक टॉप पहना था, इस टॉप को साक्षी ने ऑरेंज कलर के शॉर्ट्स के साथ टीमअप किया था, साक्षी की हॉट पैंट्स हद से ज्यादा छोटी है, पब्लिक प्लेस में उनके लुक को देखकर किसी की नजर ही नहीं हट रही है।
आपको बता दें कि साक्षी चोपड़ा अभी सिर्फ 24 साल की है, आये दिन वो एक से बढकर एक तस्वीरें पोस्ट करती रहती है, वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, साक्षी के बोल्ड लुक्स को देखने के बाद लोगों का कहना है कि वो बोल्डनेस के मामले में उर्फी जावेद को टफ कॉम्पटिशन देती है।
आपको बता दें कि साक्षी चोपड़ा रामायण बनाने वाले चर्चित प्रोड्यूसर रामानंद सागर की परपोती है, साक्षी की मां मीनाक्षी सागर रामानंद सागर के छोटे बेटे मोती सागर की बेटी है, इन दिनों साक्षी विदेश में पढाई कर रही है।