प्रेम प्रसंग में घरवालों की हुई एंट्री तो बेवफा हो गई प्रेमिका, प्रेमी पर कर दिया रेप केस
झारखंड के लोहरदगा में युवक को प्रेम करना महंगा पड़ गया. युवती के परिजनों ने उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. सूचना पर मौके पर पहुंची कुड़ू थाने की पुलिस ने युवक को बचाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. युवक के घरवालों ने मारपीट के मामले में 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं युवती ने भी युवक के खिलाफ रेप केस किया है. जिसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से हैं.
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में युवक की पिटाई के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. जिसे लेकर फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड में है. प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं. वहीं माहौल न बिगड़े इसे लेकर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामला अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के प्रेम संबंध से जुड़ा है.
लड़की के परिजनों को गैर समुदाय के लड़के से उसका बात करना मिलना जुलना पसंद नहीं आया. जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक की रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. पुलिस ने बीच बचाव करते हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया. वही पिटाई के बाद लड़के के परिवारवालों ने मारपीट करने वाले 12 लोगों पर जान से मारने की नीयत से पिटाई करने का मामला दर्ज कराया है.
इधर लड़की के परिजनों ने भी लड़के के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया है, जिसमें उस पर लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लड़का- लड़की का घर अगल-बगल में ही है. दोनों में अक्सर बातें हुआ करती थीं. दोनों में प्रेम प्रसंग भी था. इसे लेकर खासकर लड़की के परिवारवालों को आपत्ति थी. लड़के के परिजनों ने भी उसे लड़की से बात करने को मना किया था. परिवारवालों ने कुछ महीने पहले उसे काम करने बाहर भेज दिया था. मगर लड़का कुछ दिनों पहले गांव लौटा था. घटना के दिन लड़की के परिवार वाले उसे पकड़ कर अपने घर की ओर ले गए और आंगन में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई करने लगे. बीच-बचाव में पहुंचे लड़के के भाई और भाभी को भी लड़की के परिजनों ने गाली गलौज कर पीटने लगे.
घटना के बाद दोनों ओर से प्रथिमिकी दर्ज कराई गई. वही मारपीट करने वाले आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं युवक को पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
युवक के भाई ने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने उसके भाई की पिटाई की और बीच बचाव करने गई महिला के साथ भी गलत तरीके से व्यवहार कर गाली गलौज और मारपीट की. वहीं युवती के पिता ने आरोप लगाया कि युवक द्वारा युवकी के साथ दुष्कर्म किया गया. पकड़े जाने पर युवक की बांधकर पिटाई की गई.