उर्फी जावेद ने फिर कपड़ों पर चलाई जहां-तहां कैंची, वीडियो देख शर्म से पानी-पानी लोग
उर्फी जावेद फैशन और स्टाइल की वजह से अकसर चर्चा में बनी रहती है, वो अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है, इस बार भी उर्फी की डिजाइनर ने कैंची का कमाल दिखाया, उर्फी दे कपड़ों को इस डिजाइन से काटा कि कॉलर के नीचे हिस्स देख आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे, उर्फी को बुधवार को मुंबई की सड़कों पर फिर से स्पॉट किया गया, जहां उनका अतरंगी अंदाज देखकर हर कोई दंग रह गया।
उर्फी जावेद बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट हुई, जहां उनका ड्रेस देख हर कोई दंग रह गया, इस बार उर्फी ने कॉलर के नीचे से कटी हुई ड्रेस पहनी और खूब सुर्खियां बटोरी, उर्फी ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, इसी ड्रेस को उनके डिजाइनर ने एकदम अलग ही बना दिया, उर्फी जावेद का ये रुप देख लोग बस उन्हें देखते ही रह गये।
उर्फी जावेद का नाम हाल ही में मोस्ट सर्च एशियन की लिस्ट में शामिल हुआ है, खास बात ये है कि इस सूची में उर्फी जावेद कियारा आडवाणी से लेकर जाह्नवी कपूर तक से आगे है, यानी कियारा और जाह्नवी से ज्यादा उर्फी को लोगों ने इंटरनेट पर सर्च किया है।
हालांकि इस पर कुछ लोगों ने रिएक्ट भी किया था, कुछ लोगों ने तो आपत्ति भी जताई थी, जिसके बाद उर्फी ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि वो लोग मुझे इसके लायक नहीं मानते, जो इस लिस्ट में हैं भी नहीं। वैसे बिग बॉस ओटीटी में नजर आई उर्फी जावेद इन दिनों वाकई खूब चर्चा में रहती है, अब उर्फी का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने जा रहा है।