थाने में युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित बोला - बदमाश पीटते रहे, पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही
रोहतक। पाड़ा मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार की आधी रात को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक माह पहले हुए झगड़े के मामले में जमानत पर आए युवक शिवम का आरोप है कि उसे छह लोगों ने पुरानी सब्जी मंडी थाने के अंदर जमकर पीटा, पुलिस ने कोई बचाव नहीं किया। घायल का थाने के फर्श पर खून टपकता रहा, उसने वीडियो बनाकर वायरल की।
शहर के पहाड़ा मोहल्ला के वाल्मीकि बस्ती निवासी शिवम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मीट की दुकान है। दुकान पर करीब आधा दर्जन लोगों ने पथराव व तोड़फोड़ की। जब पड़ोसियों ने उसे इस मामले की जानकारी दी तो वह अपनी दुकान पर गया। शिवम इस मामले की शिकायत देने के लिए पुरानी सब्जी मंडी थाने में गया। जहां पर आरोपी पक्ष के एक महिला सहित आधा दर्जन लोग भी पहुंच गए। शिवम ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में ही आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस वालों ने भी उसकी कोई मदद नहीं की।
शिवम् ने वीडियो वायरल कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि लहूलुहान हालत में पीड़ित शिवम पुलिस से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस बदमाशों के आगे तमाशबीन बनी रही। बाद में युवक शिवम का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। बताया गया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पहाड़ा मोहल्ला स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी रेखा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार दो बजे घर पर अपनी बेटी काजल व पायल के साथ मौजूद थी। इसी दौरान तीन युवक उनके घर में घुस आए, उन्होंने गाली-गलौज बदतमीजी की। उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए घर पर पथराव कर दिया। गनीमत रही कि पथराव में वे बाल-बाल बच गए। जब उन्होंने बचाव का शोर मचाया तो हमलावर वहां से फरार हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
हुआ यूं कि वीरवार की रात पुरानी सब्जी मंडी थाने में पाड़ा मोहल्ले के दो पक्ष पहुंचे। एक पक्ष से युवक शिवम था, जबकि दूसरे पक्ष से ज्यादा व्यक्ति थे। पहाड़ा मोहल्ला निवासी शिवम ने गोकर्ण चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार की रात करीब एक बजे आरोपी सतीश, सागर, विशाल, अभिषेक व एक महिला सहित छह लोगों ने उसके साथ सब्जी मंडी थाने के अंदर मारपीट की। आरोपी एक कार में सवार होकर आए थे। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
पहाड़ा मोहल्ला निवासी शिवम की शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वह पुरानी सब्जी मंडी थाने के अंदर दिखाई दे रहा है। उसके सिर से खून फर्श पर टपक रहा है। वीडियो में शिवम कह रहा है कि वह पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर कॉल कर रहा था। उसे थाने के अंदर मारा गया, प्रशासन भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उसकी मां, बहन व भाभी आई, लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं की गई। वीडियो में फर्श पर पड़े खून की बूंदे व एक चप्पल दिखाई गई है।
सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेेंद्र कुमार ने कहा कि एक माह पहले पहाड़ा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुुआ था। उस केस में शिकायतकर्ता शिवम भी गिरफ्तार हुआ था, जो अब जमानत पर आया हुआ है। रात को एक बजे थाने का गेट सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया जाता है। शिवम के साथ थाने के बाहर ही झगड़ा हुआ है। इसके बाद वह अंदर आया तो लहूलुहान हालत में था। तत्काल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और शिवम की शिकायत दर्ज कराने के लिए गोकर्ण पुलिस चौकी भेजा। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाने के अंदर व पुलिस के सामने मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हमेशा लोगों की सहायता के लिए तैयार रहती है।
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज ने कहा कि गोकर्ण चौकी में पहाड़ा मोहल्ला निवासी शिवम ने मारपीट की शिकायत दी थी, जिसकी जांच में घटना पुरानी सब्जी मंडी थाने के बाहर की मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। झगड़ा गोकर्ण चौकी एरिया में हुआ है, इसलिए सिटी पुलिस जांच कर रही है। वहीँ रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाने के अंदर मारपीट हुई या थाने के बाहर, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।