कोई रिपोर्टर, तो कोई बैंक में करती थी काम, एक्टिंग के लिये इन एक्ट्रेसेज ने छोड़ दी नौकरी
फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की ख्वाहिश तो कईयों की होती है, हालांकि ये मौका हर किसी को नहीं मिल पाता है, वहीं एक्टर बनना भी कोई आसान काम नहीं है, बाहर से ये भले ही चकाचौंध लगती है, लेकिन नेम और फेम हासिल करने के लिये खूब मेहनत करना पड़ता है, हालांकि इसके बावजूद कई हसीनाओं ने एक्ट्रेस बनने के लिये अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी थी।
जैकलीन फर्नांडिज
जैकलीन फर्नांडीज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, उन्होने सालों की मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है, बॉलीवुड में आने से पहले जैकलीन रिपोर्टर थी, उन्होने सिडनी से मास कम्यूनिकेशन की पढाई की है, लेकिन अपनी खूबसूरती के चलते मॉडलिंग की दुनिया में आई, फिर देखते ही देखते एक्ट्रेस बन गई।
सोहा अली खान
पदौदी खानदान की लाडली जो अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है, वो इब ओटीटी पर नजर आ रही है, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में आने से पहले सोहा बैंक में नौकरी करती थी, सोहा अली खान ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर डिग्री हासिल की है।
परिणीति चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति ने इकोनॉंमिक्स ऑनर्स की है, पढाई पूरी होने के बाद करियर बनाने में प्रियंका ने उनकी मदद की, जो तब बॉलीवुड में बड़ा नाम थी, परिणीति ने कुछ समय तक पीआर टीम के साथ भी काम किया, फिर उन्हें लेडीज वर्सेज रिकी बहल में एक्टिंग का मौका मिला, फिर उन्होने पीछे पलटकर नहीं देखा।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू किसी परिचय की मोहताज नहीं है, उनकी गिनती अच्छी एक्ट्रेसेज में होता है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले तापसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, उन्होने कई कंपनियों में काम किया है, लेकिन फिर वो जिंदगी में कुछ अलग और मजेदार करना चाहती थी, लिहाजा नौकरी छोड़ एक शो में हिस्सा लेने पहुंची, फिर उन्होने साउथ फिल्मों से डेब्यू किया।
अमीषा पटेल
कहो ना प्यार है से फिल्मी दुनिया में आने वाली अमीषा पटेल को रोल एक शादी के दौरान ऑफर हुआ था, जिसमें राकेश रोशन भी पहुंचे थे, उस समय अमीषा एक कंपनी में इकोनॉमिक्स विश्लेषक के तौर पर काम करती थी, इसके बाद उन्हें एक बेहद बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी से नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन उन्होने फिल्मों की ओर रुख कर लिया।