उर्फी जावेद ने खोला वर्जिनिटी का रहस्य, पुरुषों के उस अंग से लेकर हिजाब-ब्रा तक सब कुछ बताया
सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद इस बार अपने कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि इंटरव्यू की वजह से चर्चा में है, ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर उर्फी जावेद ने बात ना की हो, एक-एक ट्रोलर को उन्होने जवाब दिया है, इंस्टाग्राम पर अपने रिवीलिंग ड्रेस में तस्वीरों से लेकर, एयरपोर्ट लुक, इस्लाम से लेकर हिजाब तक, एक्ट्रेस ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की।
एक यूट्यूब चैनल पर उर्फी जावेद का ये इंटरव्यू दिखाया गया है, कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया, ये लड़की पागल है टाइटल से इस वीडियो को पोस्ट किया है, उर्फी ने बड़ी बेबाकी से कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।
छोटे रिवीलिंग कपड़े पहनने पर उन्हें इस्लाम का पाठ पढाने वालों को उर्फी ने कहा, कि उन्हें इन बातों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, लोग उन आदमियों को तो कुछ नहीं कहते, जो 4 शादियां करते हैं, तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ देते हैं, उर्फी ने कहा कि बचपन में उन्हें भी हिजाब पहनने और चेस्ट कवर करने को कहा गया था, लेकिन उन्होने इसे नहीं चुना, वो अपनी मर्जी से जीती है।
उर्फी जावेद के अनुसार उनके कपड़े फैशन हैं, वो छोटे हैं या उनमें उनकी बॉडी दिख रही है, ये सब वो नहीं सोचती, वो तो कुछ भी पहनती है, जो उन्हें अच्छा लगता है, ये फैशन है ऐसा सोचकर पहनती है, उर्फी ने कहा कि लोगों को ये पसंद आता है, वो अलग बात है कि उन्हें ट्रोल किया जाता है।
एक्ट्रेस ने वर्जिनिटी को लेकर कहा कि ये अब भी टैबू है, इसे लेकर लड़कियों में अब भी शर्म है, उर्फी से जब इंटरव्यू करने वाले ने पूछा कि क्या वो वर्जिन है, इस पर उन्होने कहा कि बिल्कुल नहीं, और इसमें गलत क्या है, इसके साथ ही उर्फी ने लड़कियों को बॉडी शेम करने वालों को भी निशाने पर लिया, उन्होने पुरुष अंग की बात करते हुए कहा कि हमने तो कभी नहीं कहा तुम्हारा छोटा सा है, इस इंटरव्यू में उन्होने कई मुद्दों पर खुलकर बात कही है।