यति नरसिंहानंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को एक करोड़ हिंदुओं की हत्या के लिए ठहराया जिम्मेदार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. नरसिंहानंद का यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया, जिसके आधार पर मसूरी पुलिस थाने ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अपने भड़काऊ और विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले नरसिंहानंद ने महात्मा गांधी को लेकर 13 जुलाई को अपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया. इस वीडियो में डासना देवी मंदिर के महंत ने कथित रूप से राष्ट्रपिता के खिलाफ बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें हिन्दू विरोधी करार दिया. इस वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘एक करोड़ हिंदुओं की हत्या के लिए महात्मा गांधी जिम्मेदार थे’.
महात्मा गांधी के खिलाफ नरसिंहानंद की इन टिप्पणियों को लेकर गाजियाबाद जिले के मसूरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का दो मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता था कि ‘एक करोड़ हिंदुओं की हत्या के लिए महात्मा गांधी जिम्मेदार थे’.
प्राथमिकी के अनुसार, इस वीडियो में धर्मगुरु ने राष्ट्रपिता के लिए कई अपमानजनक और अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, ‘जिससे समाज में शांति और कानून का शासन भंग हो सकता है.’