सोती हुई पत्नी की काट डाली गर्दन, बेटे को जगा कर बोला-देख ले मार दी तेरी मां
पानीपत। हरियाणा में खौफनाक वारदात सामने आई है। पत्नी शराब पीने से मना करती थी इसलिए पति ने सोती हुई पत्नी की गर्दन पर फावड़े से वार कर गर्दन काट डाली। हत्या के बाद आरोपित ने दूसरे कमरे में सो रहे बेटे व मां को वारदात की जानकारी भी दे दी। सोते हुए बेटे को जगा कर बोला - जा देख ले मैंने तेरी माँ मार दी। हत्या की ये वारदात पानीपत के धनसौली गांव में देर रात हुई है।
घटना सुबह करीब पौने तीन बजे की है। धनसौली गांव का मेजर सिंह खेतीबाड़ी करता है। वह अक्सर शराब पीकर पत्नी 46 वर्षीय बबीता के साथ झगड़ा करता था। पत्नी उसे शराब पीने से टोकती थी। गत रात्रि मेजर ने शराब पीकर पत्नी के साथ झगड़ा किया था। बेटा प्रिंस व मां राजो दूसरे कमरे में सो रहा था। बबीता दूसरे कमरे में सो रही थी। मेजर ने सोती हुई पत्नी के सिर व गर्दन पर फावड़े से वार कर दिए। जब तक पत्नी की मौत नहीं हो गई तब तक वार करता रहा। हत्या करने के बाद मेजर दूसरे कमरे में गया और बेटे व मां को बताया कि बबीता की हत्या कर दी है। जाकर देख लो। बेटा व मां दूसरे कमरे में गए तो बबीता मृत पड़ी थी।
स्वजनों ने तब पुलिस को सूचना नहीं दी। करीब सात बजे स्वजनों ने गांव के निवर्तमान सरपंच हरविंद्र को वारदात की सूचना दी। सरपंच ने सनौली थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर सनौली थाना प्रभारी जगजीत सिंह व एफएसएल की टीम पहुंची और छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बबीता का एक बेटा व बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है।
पत्नी की हत्या के बाद आरोपित मेजर सिंह घर पर ही रहा। उसने भागने का प्रयास नहीं किया। उसे वारदात के बाद पछतावा नहीं था। सनौली थाना पुलिस ने आरोपित मेजर को गिरफ्तार कर लिया है।