स्कूल से घर लौट रही छात्रा की मांग में लड़के ने भर दिया सिंदूर, सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा
झारखंड के गोड्डा में नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. राजाभिट्ठा में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गई. ग्रामीण एकजुट होकर मीटिंग करने लगे. दरअसल लड़का और लड़की अलग-अलग समुदाय से आते हैं. ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्कूल में नाबालिग लड़की दसवीं में पढ़ती थी, उसी स्कूल से दसवीं पास करने वाला नाबालिग लड़का उसे बार-बार छेड़ता था. पिछले दिनों जब छात्रा के साथ आरोपी ने छेड़खानी की थी, तो छात्रा ने अपने घर में आकर सारी बातों को बताया था. जिसके बाद दोनों के घरों के लोगों ने मिलकर मामले को शांत किया था. और युवक के परिजनों ने आश्वासन दिया था कि अब वह कभी ऐसी गलती नहीं करेगा.
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन के बाद आरोपी एक बार फिर लड़की के साथ छेड़खानी की. जिसके बाद छात्रा के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत की गई. पुलिस ने आरोपी को रिमांड होम भेज दिया. लेकिन 6-7 दिनों में ही लड़का रिमांड होम से वापस लौट गया. और आरोपी ने एक बार फिर छात्रा को स्कूल से वापस लौटने के दौरान बीच सड़क पर रोककर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया.
इस घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तार का भरोसा दिलाया. आरोपी ने बताया कि उसने इस बार छेड़खानी नहीं की है. पहली बार उसने जरूर किया था. लड़की से उसकी थोड़ी बहुत बातचीत होती थी. फिर लड़की किसी और के साथ बात करने लगी, इस वजह से उसने ऐसी हरकत की थी.