बहू ने सास पर किया चाकू से हमला, खाना बनाने के लिए कह रही थी बुजुर्ग सास
जींद में एक बहू ने सास पर चाकू से हमला कर दिया। बुजुर्ग सास का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बहू को खाना बनाने के लिए कह दिया था। इसी बात से नाराज होकर बहू चाकू लेकर सास के पीछे दौड़ पड़ी। चाकू मारकर धमकी दी कि अगर दोबारा खाना बनाने को लेकर टोका तो मार दूंगी।
गांव लोधर में पुत्रवधू ने अपनी सास पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया। वारदात को अंजाम उस समय दिया जब सास रसोई में खाना बना रही थी। जहां पर सास ने अपनी पुत्रवधू को टोक दिया और उसी बात को लेकर आक्रोशित हो गई और रसोई में रखा सब्जी काटने के चाकू से अपनी सास पर ही हमला करके वहां से फरार हो गई। बाद में परिवार के लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने सास की शिकायत पर पुत्रवधू के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है।
गांव लोधर निवासी चांदतारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात वह घर में रसोई में खाना बना रही थी। इस दौरान उसकी बहु परीना भी वहां मौजूद थी। खाना बनाने को लेकर उसकी बहु परीना को वह समझाने लगी, लेकिन परीना गुस्सा हो गई और दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई। जिस पर पुत्रवधू परीना ने रसोई में रखा चाकू उठाकर अपनी सास पर हमला कर दिया।
झगड़े की आवाज सुनकर भतीजा मौके पर पहुंच गया और परीना की चुंगल से छुड़ाया। इस दौरान परीना ने धमकी दी कि अगर आगे से उसको टोका तो जान से मार देगी। इसके बाद परिवार के लोगों को आता देखकर परीना वहां से फरार हो गई। स्वजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उचाना थाना पुलिस ने चांदतारी की शिकायत पर उसकी बहु परीना के खिलाफ तेजधार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उचाना थाना की जांच अधिकारी सुशीला ने बताया कि खाना बनाने को लेकर सास व पुत्रवधू के बीच झगड़ा हो गया था। पुत्रवधू ने सास पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।