शादी के बाद Google पर सबसे ज्यादा ये सर्च करती है नई नवेली दुल्हन?
गूगल सर्च इंजन आज के दौर में हम सही की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है, ये कहना गलत नहीं होगा कि बिना गूगल अब जिंदगी अधूरी सी लगेगी, गूगल ने ना सिर्फ हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, बल्कि ये जानकारी का ऐसा पिटारा है जो आपकी कई समस्याओं और सवालों को हल करने का काम करता है,
हम आये दिन गूगल पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी परेशानियों या फिर सवालों के जवाब मांगते हैं, गूगल भी आपको कभी निराश नहीं करता। हाल ही में एक रिसर्च गूगल सर्च को लेकर की गई है, खासतौर से शादीशुदा महिलाओं को लेकर, जिसके परिणाम हैरान करने वाले हैं, शादी के बाद महिलाएं गूगल पर किस तरह की चीजों को सर्च करती है, ये जानकर खासकर पुरुषों को हैरानी हो सकती है।
शादी के बाद लड़कियां चाहती है कि उनके पति हमेशा आकर्षित रहें, रिसर्च से पता चलता है कि विवाहित लड़कियां अपने पति के लिये आकर्षक दिखने के लिये गूगल सर्च का सहारा लेती है।
हर शादीशुदा लड़की ये जानने की कोशिश करती है कि उनके पति को किस तरह की चीजों में दिलचस्पी है, हालांकि पति भी यही सर्च करते हैं कि उनकी पत्नी को क्या चीजें परेशान कर सकती है और उनके कैसे खुश रखा जा सकता है।
शादी के बाद ये बात भी लड़कियों के दिमाग में रहता है कि पति का दिल कैसे जीता जा सकता है, पति से किस तरह निभ सके, ताकि वो उनके करीब जा पहुंचे, ये तो साफ है कि ज्यादातर शादीशुदा लड़कियां यही ढूंढती है, कि इन लॉज को किस तरह से इंप्रेस किया जा सकता है, ताकि उन्हें खुश रखा जा सके, परिजनों के लिये स्वादिष्ट खाना बनाने से लेकर कई तरह उनकी जरुरतों का ख्याल रखने से भी वो खुश रहते हैं। शादी के बाद घर की जिम्मेदारी कैसे संभालनी चाहिये, रिसर्च से पता चलता है कि लोग गूगल पर आये दिन यही सर्च करते हैं कि परिवार की जिम्मेदारी किस तरह संभाली जा सकती है।