अब दूध पीना भी हो जाएगा महंगा, GST लगने से इतनी बढ़ेगी कीमत
नई दिल्ली | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत हमेशा चर्चा में बनी रहती है, लेकिन अब जीएसटी परिषद ने कुछ खाद्य पदार्थों पर दी जाने वाली छूट को वापस लेने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब कुछ खाद्य पदार्थों पर 5 फीसदी तक जीएसटी लगाया जाएगा। बता दें कि जीएसटी परिषद के इस निर्णय के बाद बंद पैकेट दही, लस्सी, छाछ और दूध उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि खाद्य पदार्थों पर दी जाने वाली छूट को वापस लेने के बाद खाद्य पदार्थ पर 5 फीसदी तक जीएसटी लगाई जाएगी। इन खाद्य पदार्थों में दूध के उत्पादों के अलावा गेहूं, घोड़े और अन्य अनाज के आटे पर पांच फीसदी तक जीएसटी लगने वाली है। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो कुछ समय बाद पैकेट वाला दूध भी महंगा हो जाएगा। बता दें कि अभी तक दूध को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाता था।
गौरतलब है कि जीएसटी परिषद के इस निर्णय से डेयरी कंपनियों को अतिरिक्त लागत के प्रभाव से गुजरना पड़ेगा। जिसके कारण वे अपने उत्पाद के मूल्यों में बढ़ोतरी करने पर मजबूर हो सकते हैं। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 47 वीं बैठक में जीएसटी परिषद ने छूट को वापस लेने के तहत कहां है कि अब तक ब्रांडेड नहीं होने पर निर्दिष्ट खाद्य पदार्थों, अनाज इत्यादि पर जीएसटी में छूट दी गई थी। फिलहाल इसे संशोधित करने की सिफारिश की गई है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि दही और लस्सी पर जीएसटी लगने के फैसले से ज्यादातर डेयरी उत्पाद जीएसटी के दायरे में आ जाएंगे।