KBC अपडेट: 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब देने पर अब मिलेंगे 75 लाख रुपये
सोनी सब पर आने वाला कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा क्विज शो है जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं, साथ ही इसके नए सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं।
दरअसल दर्शक इस शो को ना केवल मनोरंजन के लिए बल्कि ज्ञान में वृद्धि करने के लिए भी देखते हैं। वहीं, करोड़पति शो का हिस्सा बनने के लिए भी लोग काफी ज्यादा मेहनत करते हैं। अब केबीसी के नए सीजन को लेकर बड़ा सामने आया है।
जानकारी के लिए बता दें कि केबीसी 14 का प्रोमो मेकर्स ने शेयर किया है। गौरतलब है कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से केबीसी का नया प्रोमो जारी किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 75 लाख का नया सवाल जोड़ने की सूचना दे रहे है। सोशल मीडिया पर केबीसी 14 का नया प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
केबीसी 14 के नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, उनके साथ संतोष कुमार क्विज शो में कंटेस्टेंट के रूप में बैठे नजर आते हैं। अमिताभ बच्चन संतोष कुमार से पूछते हैं कि आप एक करोड रुपए जीत चुके हैं, इनका क्या करेंगे और क्या आप आगे खेलना चाहेंगे। इसी बीच अलग-अलग व्यक्तियों की वीडियो दिखाई जाती है जो संतोष को आगे ना खेलने की सलाह देते हैं। अंत में अमिताभ बच्चन कहते हैं। यदि आप सही जवाब देते हैं तो आप 7:5 करोड रुपये जीत जाएंगे। लेकिन आप हारते भी हैं तो आप 75 लाख साथ लेकर जरूर जाएंगे। अमिताभ बच्चन घोषणा करते हैं कि ये सच है केबीसी में एक नया पड़ाव जोड़ा जा रहा है।