कांग्रेस MLA कलेक्टर से बोले- मेरा बस चले, तो मुर्गा बना दूं...
शाजापुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का है. वो कुछ लोगों का हवाला देकर कलेक्टर से फोन पर कह रहे हैं कि मेरा बस चले तो उन्हें मैं मुर्गा बना दूं. उनके साथ खड़े वो लोग असहज हैं जो डांट खा रहे हैं, समर्थक हंस रहे हैं.
मसला घटिया सड़क निर्माण का है और ये वीडियो शाजापुर जिले के कालापीपल का है. इस सीट से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी हैं. वो यहां बनी एक खस्ताहाल सड़क देखकर भड़क उठे. पहले तो उन्हें इस घटिया निर्माण पर यकीन ही नहीं हुआ. फिर उन्होंने अफसरों की डांट लगा दी. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने सीधे कलेक्टर को फोन लगा दिया.
कुणाल चौधरी पोलाय कला नगर में निरीक्षण पर निकले थे. वहां सड़क के घटिया निर्माण को देखकर वो इंजीनियर, सीएमओ पर जमकर भड़के. चौधरी ने निर्माणाधीन सड़क पर कार्यकर्ताओं के बीच खड़े होकर शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगा दिया. उन्होंने कहा यह जनता के पैसे की खुली लूट है. सड़क निर्माण के नाम पर डाका डाला जा रहा है. विधायक ने कहा मैं खुद बीई सिविल इंजीनियरिंग पास हूं.
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने आगे कहा- मैंने सीएमओ और इंजीनियर को यहीं साइट पर खड़ा कर रखा है. मेरा बस चले तो इन्हें यही मुर्गा बना दूं, दरअसल पोलायकलां नगर में कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड नंबर 01 से जनसंपर्क के दौरान निकल रहे थे. उसी दौरान सड़क निर्माण को देखकर वो रुक गए और घटिया निर्माण देखकर जमकर भड़क गए. उन्होंने वहीं से कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगा दिया. उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की और कहा ये तो सीधे सीधे जनता के पैसे की लूट है. ये लोग सर..जनता के पैसे को खाएंगे, लूटेंगे या डाका डालेंगे. यह रोड पूरी खुदेगी और सही बनेगी. नहीं तो मैं कल से ही धरना दूंगा.
बताया जाता है कि पोलायकलां के वार्ड क्रमांक 01 में नगर परिषद 65 लाख की लागत से ट्रेनिंग ग्राउंड से लेकर के मेन रोड तक सड़क बनवा रही है. उस सड़क पर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था. सीमेंट की जगह मुरम प्रयोग में लाई जा रही थी. एस्टीमेट के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा था, जिसे देखकर विधायक ने सीएमओ भगवान सिंह भिलाला और इंजीनियर को फटकार लगाई.