सुधीर चौधरी का चौंकाने वाला फैसला, जी न्यूज छोड़ इस चैनल से जुड़े, नया शो लाने की तैयारी
जी मीडिया हाउस छोड़ने वाले सुधीर चौधरी ने बतौर कंस्लटिंग एडिटर अब इंडिया टुडे ग्रुप का न्यूज चैनल आजतक ज्वाइन किया है, ये जानकारी इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने दी है, सुधीर चौधरी के आजतक न्यूज चैनल ज्वाइन करने की जानकारी देते हुए कली पुरी ने लिखा, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि सुधीर चौधरी आज तक में सलाहकार संपादक के रुप में काम करेंगे।
कली पुरी ने ये भी बताया कि सुधीर चौधरी जल्द ही आजतक पर ऑनएयर होंगे, उन्होने कहा कि सुधीर और आजतक हमारे 100 मिलियन दर्शकों के लिये उनके द्वारा एंकर किया गया एक रोमांचक नया शो लाने के लिये सहयोग कर रहे हैं, ये शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद की देखरेख में होगा। सुधीर को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, आपको बता दें कि सुधीर जी न्यूज पर रात 9 बजे डीएनए शो करते थे, जो उस चैनल का सबसे टीआरपी वाला शो था।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, चैनल उनकी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है, हालांकि जब जी न्यूज से उन्होने इस्तीफा दिया था, तो कहा गया था कि वो अपना खुद का वेंचर शुरु करना चाहते हैं, लेकिन अब उन्होने अपने फैसले से लोगों को चौंकाया है।
कली पुरी ने सुधीर चौधरी का आजतक परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय टीवी पत्रकारिता के अनुभवी सुधीर चौधरी एक दशक से लंबे समय तक जी में रहे, हालांकि जी में वो दो बार रहे, 2003 में वो जी टीवी इंडिया की नौकरी छोड़ सहारा समय चले गये थे, फिर कुछ समय के लिये इंडिया टीवी से भी जुड़े, फिर 2012 में जी न्यूज लौटे और करीब 10 साल चैनल के सर्वेसर्वा बने रहे।