30 सेकेंड में शराबी पति को पत्नी ने मारे 15 डंडे, मां और बहन ने भी साफ किया हाथ
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शराबी पति को घरवालों को परेशान करना भारी पड़ गया. उसकी पत्नी, मां और बहन ने मिलकर डंडे से पिटाई की. तीनों ने मिलकर शख्स को 30 सेकेंड में 15 डंडे मारे. शराबी के पिटाई का वीडियो भी सामने आया है जो अब जिले में वायरल है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
कछौना थाना क्षेत्र के भानपुर निवासी अमित अवस्थी बालामऊ के रेलवे गंज में किराए पर रहकर एक निजी दुकान पर नौकरी करता है. उसकी शराब के लत से पूरा परिवार परेशान है. दुकान से मिलने वाले पैसों से वो शराब पीकर आए दिन बवाल करता है. शुक्रवार को भी अमित शराब पीकर घर पहुंचा और बवाल करने लगा.
पति की हरकतों से परेशान पत्नी शिखा ने अपनी सास और ननद के साथ मिलकर अमित की डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान आस-पास के राहगीर व दुकानदार तमाशबीन बन कर नजारा देखते रहे. दुकानदारों का कहना है कि यह तो आये दिन पत्नी से पिटता रहता है. कई बार परिवार के लोगों ने थाने में बन्द कराया है, लेकिन कोई सुधार न हुआ.
क्षेत्राधिकारी बघौली विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसमें तीन महिलाएं युवक की डंडों से पिटाई कर रही हैं. पिटाई करने वाली महिलाएं उसकी पत्नी, मां और बहन बताई जा रही हैं. शराब के नशे में हंगामा करने पर परिजनों द्वारा पिटाई की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.