5 साल की बालिका के साथ 50 साल के आरोपी ने की दरिंदगी
राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर से दिल को दहला देने और शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. मामला भरतपुर जिले से जुड़ा हुआ है. यहां 50 साल के अधेड़ व्यक्ति ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी (Rape) की. बालिका जब लहूलुहान हो गई तो वारदात का पता चला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित मासूम का इलाज कराया जा रहा है. यह घिनौनी वारदात भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में हुई.
भरतपुर की उद्योग नगर थाना पुलिस के अनुसार थाना इलाके के एक गांव में 11 जनवरी को अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया था. प्रसादी खाकर पीड़ित बालिका और आरोपी समेत आसपास के गांवों के अन्य लोग एक खुले वाहन में वापस लौट रहे थे.
इस दौरान रास्ते में 50 साल के अधेड़ ने मासूम बालिका को अपनी गोद में बिठा लिया. बाद में सर्दी का बहाना कर उसे शॉल ओढ़ा दिया. आरोपी ने चलते वाहन में मासूम के साथ दरिदंगी. बालिका जब चिल्लाई तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया. बाद में गाड़ी में सवार लोगों को वारदात का पता चला.
इस पर वे पहले बालिका को लेकर अस्पताल पहुंचे और फिर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने टीम गठित कर घटना के 2 दिन के बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अभयराज उद्योग नगर थाना इलाके के तुहिया गांव का रहने वाला है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया था. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.