रेपिस्ट से हुआ लड़की को प्यार, 9 महीने के इश्क में यूं पगलाई, जेल में ही जाकर रचा ली शादी
प्यार-मोहब्बत वो जज़्बात है, जो सिर्फ दिल देखता है, उसे इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि सामने वाले किस धर्म-जाति या पेशे से है. तभी तो किसी युवा लड़की का दिल बुजुर्ग के साथ लग जाता है तो किसी अमीर को गरीब से प्यार हो जाता है. हालांकि प्यार कई बार ऐसी जगहों पर भी पनप जाता है, जो आमतौर पर सही नहीं माना जाता है. ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जब उसे एक रेपिस्ट से इश्क हो गया.
अपराधियों में भी खासतौर पर नफरत उन क्रिमिनल्स के लिए होती है, जो रेप जैसे घिनौने अपराध करते हैं. हालांकि कुछ लोग अलग ही किस्म के होते हैं, जिन्हें ऐसी चीज़ों से फर्क नहीं पड़ता. ऐसी ही एक ब्रिटिश लड़की को एक अमेरिकन रेपिस्ट से ऐसा प्यार हुआ कि वो उसके सारे गुनाह माफ करने को तैयार हो गई. 9 महीने तक रेपिस्ट के इश्क में पड़ने के बाद लड़की की अक्ल पर यूं पर्दे पड़ गए कि शादी करने के लिए जेल तक पहुंच गई.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जेमा नाम की ब्रिटिश महिला को रेप के मामले में सज़ा काट रहे एक कैदी से प्यार हो गया. लियोनेल वास्क्वेज़ नाम का ये अपराधी अमेरिका के वर्जीनिया में 20 साल की जेल काट रहा है. जेमा की मुलाकात लियोनेल से कराने वाली कोई और नहीं बल्कि लियोनेल की मां ही थीं, जिनसे जेमा स्पैनिश सीख रही थी. वे फोन कॉल और ई-मेल के ज़रिये एक-दूसरे से बात किया करते थे. ये सिलसिला 9 महीने तक चला और फिर दोनों की सगाई हुई और जेल में 29 दिसंबर को उन्होंने शादी रचा ली. ये शादी जेल के विज़िटिंग रूम में हुई.
जेमा का कहना है कि उन्होंने अपने लियोनेल के अतीत से नहीं बल्कि उसके वर्तमान से शादी की है. लियोनेल पर साल 2011 में रेप का चार्ज लगा था लेकिन वो उस शख्स से शादी कर रही है, जो वो आज है. जेमा और लियोनेल हर रोज़ 20 मिनट के लिए फोन पर बात करते हैं और जेमा का कहना है कि उसे अपने पति से बात करते हुए काफी एक्साइटेड महसूस होता है. उनकी पसंद-नापसंद और मज़ाकिया स्वभाव एक जैसा ही है. लियोनेल 4 साल बाद बाहर आ सकता है और तब वे एक साथ होंगे.