इंटीमेट सीन करते वक्त इन सितारों के छूटे पसीने, कोई भागा वाशरूम तो किसी ने मेकअप रूम का लिया सहारा
आजकल टीवी हो या फिल्म, हर जगह इंटीमेट सीन (Intimate Scene) बेहद आम बात हो गई है. स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से करीब सभी एक्टर्स को पर्दे पर इंटीमेट सीन करने पड़े हैं. हालांकि कई स्टार्स ये भी कबूल कर चुके हैं कि इंटीमेट सीन करना पूरी फिल्म का सबसे मुश्किल और पेचिदा काम होता है.
आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ये माना कि इंटीमेट सीन शूट करना कितना मुश्किल हैं. इसके साथ ही ऐसे सीन के दौरान उनकी हालत इस कदर खराब हुई कि वे नर्वस हो कर इधर-उधर भाग खड़े हुए.
बॉबी देओल ( Bobby Deol) को हाल ही में प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरीज ‘एक बदनाम: आश्रम 3 (Aashram Season 3)’ में देखा गया. सीरीज के तीसरे पार्ट में सोनिया बन एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने कदम रखा था. सीरीज में ईशा- बॉबी के बीच कई इंटिमेट सीन्स फिल्माए गए. जिसे देख फैंस भी एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन सीरीज रिलीज होने के बाद जब बॉबी से ऐसे सीन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ये कबूल किया कि इस सीन को करते वक्त वे काफी नर्वस हो गए थे. स्पॉटबॉय से बातचीत में बॉबी देओल ने कहा- ईशा गुप्ता संग इंटीमेट सीन के दौरान वो नर्वस था, लेकिन उन्होंने इस सीन को आसान बना दिया था.उन्होंने बताया कि ईशा पूरी तरह से प्रोफेशनल थीं. जिसकी वजह से मैं कंफर्ट फील कर सका. उन्होंने अपना किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया. इसके बाद सब बहुत सामान्य तरीके से हो शूट हो गया. इसी कारण लोगों ने इसे बहुत ज्यादा एंजॉय किया.’
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी ये कबूल कर चुके हैं इंटीमेट सीन करना आसान नहीं है. बता दें कि 2016 में रिलीज हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ae Dil Hai Mushkil) फिल्म में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), रणबीर के साथ ही साथ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को भी देखा गया था. स्क्रिप्ट की डिमांड पर रणबीर ने ऐश्वर्या इंटीमेट सीन दिया था. हालांकि रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऐश के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वह इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ कांपने लगे थे, ऐश के गालों को छूने से भी घबराहट हो रही थी. रणबीर की हालत देख ऐश्वर्या ने उन्हें कंफर्टेबल करते हुए सीन सही तरीके से करने की सलाह दी.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को ‘द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11 ‘ में इंटीमेट सीन करते हुए देखा गया था. हालांकि जब उनसे ऐसे सीन करने में आने वाली दिक्कतों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा था उन्हें इंटीमेट सीन शूट करने में मैं बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा था. जब मैं इस तरह के सीन करता हूं तो घबरा जाता हूं. मैं ये कर रहा हूं इसलिए मैं एक एक्टर हूं और यदि आपके रोल का हिस्सा है इसे करना पड़ता है.
विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी हो असहज महसूस कर चुकी हैं. बता दें ये मामला फिल्म ‘प्रेम धरम’ के सेट का है.महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक इंटीमेट सीन फिल्माना था. शूटिंग में होनी थी. ऐसे में सेट की लाइट भी काफी डिम थी. एक्शन बोलते ही विनोद खन्ना डिंपल कपाड़िया को किस और हग करने लगे और कट कहने के बाद भी नहीं छोड़ा तो डिंपल कपाड़िया काफी घबरा गईं. उन्होंने किसी तरह विनोद से खुद को छुड़ाया और मेकअप रूम में जा बैठीं.
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इंटीमेट सीन को लेकर काफी बार असहज फील कर चुकी हैं. उन्होंने एक बार साल 2015 में फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में सीनियर एक्टर ओम पुरी संग इंटीमेट सीन देते हुए असहज हो गई थीं. उन्होंने बताया था कि 64 साल के ओम पुरी के साथ इंटिमेट सीन करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया था कि ओम पुरी के करीब आते ही उनका शरीर कांपने लगता था और वो असहज हो जाती थीं. इस बात को ओम पुरी ने समझ लिया था की मल्लिका उनके साथ कंफर्टेबल नहीं हैं. इस पर उन्होंने मल्लिका को समझाया इसके बाद ही दोनों ने इंटीमेट सीन की शूटिंग की.
फिल्म ‘चिंगारी’ में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के संग सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी नवर्स हो गई थीं. कहा जाता है कि वह जब सेट पर सुष्मिता को पता चला कि उन्हें मिथुन के साथ एक इंटीमेंट सीन करना है तो वह बाथरूम में जा बैठी क्योंकि वह काफी डर गई थीं. लेकिन मेकर्स के मनाने के बाद तैयार हो गई थीं. कहा जाता है कि उन दिनों मिथुन-सुष्मिता के बीच संबंध भी कुछ खास नहीं थे. दोनों किसी बात पर एक दूसरे से काफी नाराज थे.