दोस्त के सामने छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों ने चाकू की नोक पर धमकाया, नहीं मानी तो बोले- ' जिंदा दफना देंगे'
तमिलनाडु के कांचीपुरम में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बेंगलुरु-पुदुचेरी हाईवे पर एक कॉलेज स्टूडेंट के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार रात करीब 7 बचे एक प्राइवेट स्कूल की प्रॉपर्टी के पास बात कर रहे थी. इसी दौरान 5 लोगों का गैंग वहां आ गया. आरोपियों ने पहले चाकू की नोंक पर पीड़िता के दोस्त को धमकी दी. फिर आरोपियों ने पीड़िता के साथ ज्यादती की.
बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपियों ने महिला को जान से मारने और दफनाने की भी धमकी की. किसी तरह मौका पाकर पीड़िता और उसका दोस्त आरोपियों के चंगुल से निकले और अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचे. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वारदात की जगह रोशनी काफी कम थी. इस वजह से उसने किसी का चेहरा ठीक से नहीं देखा. बस उसने एक आरोपी को विमल नाम से दूसरे को पुकारते हुए सुना. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.
जांच के बाद पुलिस ने विपाडू गांव से विमल नाम के आरोपी को खोज निकाला. पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहा था. इस आरोपी के जरिए पुलिस ने बाकि के 4 आरोपियों को खोज निकाला. फिलहाल पुलिस ने सभी पांचों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.