उर्फी जावेद के कपड़े देख कोट पहनाने पहुंची लड़की, गुस्से में तिलमिलाई उर्फी
उर्फी जावेद कई बार ऐसे कपड़े पहनकर आ जाती है, उनके कपड़ों को डिसक्राइब करना भी मुश्किल हो जाता है, ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला, उर्फी हाल ही में मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखी, एक्ट्रेस जैसी ही कैमरे के सामने आई, तो उनके लुक को देख फैंस का सिर चकरा गया, हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी जावेद नाम मात्र के कपड़े पहने हुए थी, उर्फी पैपराजी के सामने पोज दे रही थी, तभी अचानक एक लड़की एक्ट्रेस को कोट पहनाने की कोशिश करने लगी, उर्फी इस लड़की की हरकत पर गुस्से से लाल हो गई, इसके बाद जो भी हुआ, वो वीडियो में कैद हो गया।
इस वीडियो में आप खुद देखेंगे, कि उर्फी जावेद ने ऐसी ब्रा पहनी है, जिसे देखकर आपको आइसक्रीम की कोन याद आ जाएगी, हालांकि ये कोन क्रोशिया से बनी है, जिससे एक्ट्रेस ने अपनी ब्रेस्ट को कवर कर रखा है, साथ ही ब्लैक वेलवेट की लांग स्कर्ट पहने नजर आई, अपने लुक को पूरा करने के लिये उर्पी ने बालों का बन बनाया है।
इस वीडियो में आप देखेंगे, कि उर्फी जावेद रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर पोज दे रही है, पैपराजी लगातार एक्ट्रेस की तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं, तभी उर्फी जावेद के खुले बदन को देख एक महिला हाथ में जैकेट लिये उन्हें कोट पहनाने की कोशिश करती है, ये लड़की जैसे ही एक्ट्रेस के पास पहुंची, तो उर्फी ने हाथ से रुकने का इशारा कर दिया।
उर्फी जावेद ने ना सिर्फ उस लड़की को रोकने की कोशिश की, बल्कि गुस्से में घूरने भी लगी, उर्फी का तिलमिलाता चेहरा देखकर ये लड़की पीछे हट गई, जिसके बाद एक्ट्रेस रेस्टोरेंट के भीतर चली गई, इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी को कोट पहनाने वाली ये लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी स्टाफ मेंबर है।