ड्राइवर बोला- इस कार से राहुल गांधी चलते हैं, तो पुलिस ने कर दिया चालान
उत्तर प्रदेश के संभल में एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां एसडीएम ऑफिस के बाहर खड़े कार के चालक ने बताया कि वह राहुल गांधी की गाड़ी है, लेकिन जब पुलिस ने उससे इसका सबूत मांगा, तो वह जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने वाहन का चालान कर दिया. यह मामला शनिवार का है. उस वक्त तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क थी. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम लगातार निगरानी कर रही थी.
इसी दौरान, पुलिस को जानकारी मिली की एसडीएम ऑफिस के सामने एक फॉर्च्यूनर कार खड़ी है. इसके तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे एक कार खड़ी है, जिसमें सामने लाल रंग की प्लेट और पीछे की तरफ शीशे पर सांसद लिखा हुआ था. कार पर काले रंग की फिल्म भी लगी हुई थी.
इसके बाद पुलिस कार के ड्राइवर को तलाशने में जुट गई. तभी वहां एक युवक पहुंचा और उसने बताया कि वह कार उसकी है. जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसकी गाड़ी पर सांसद क्यों लिखा है, तो उसका जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मी चौंक गए. युवक ने बताया कि उसका नाम जीतपाल है और वह बिचपुरी के थाना हयातनगर का रहने वाला है. पुलिस की आगे की पूछताछ में उसने बताया कि यह गाड़ी उसकी है और इससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी चलते हैं.
जीतपाल ने खुद को राहुल गांधी का लोकसभा प्रतिनिधि भी बताया. इसके बाद, जब पुलिस ने उससे इस बात के लिए सबूत मांगे तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका. फिर क्या था, पुलिस ने सड़क पर गाड़ी खड़ी करने, शीशे पर काली फिल्म चढ़ाने, प्लेट पर सांसद लिखने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर वाहन पर 15 हजार रुपए का चालान कर दिया.