सांप के मर्डर केस में पुलिस को युवक की तलाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दर्ज हुआ था केस
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक के खिलाफ सांप को मारने पर मुकदमा दर्ज (Snake Murder Case) हुआ है. वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण की धाराओं में युवक पर छपरौली थाने में यह केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम (Postmortem Report) कराने के बाद युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस युवक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
हालांकि अभी युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. उल्लेखनीय है कि बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के सबगा गांव में 12 फीट लंबे सांप को मारने का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल यह पूरा मामला थाना छपरौली क्षेत्र के अंतर्गत शबगा गांव का है. जहां रामशरण नाम के एक युवक के मकान में 12 फीट लंबा सांप निकला था, जिसे गांव के ही युवक स्वालीन ने भाले से कुदेल कर मार डाला. जिसके बाद मृत सांप को उसने डंडे पर रख पूरे गांव में घुमाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया हैं.
सीओ सदर के मुताबिक, आरोपी युवक सत्तार के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. वन विभाग बड़ौत ने पहले सांप का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद पोस्टमार्टम में लाठी-डंडों और वाले से मारने की पुष्टि होने के बाद छपरौली थाने में तहरीर दी. वनरक्षक संजय की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए छपरौली थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.