रिपोर्ट:-Babu_Ansari,धामपुर/बिजनौर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त आदेशों के क्रम में आज 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को ब्लॉक धामप...
रिपोर्ट:-Babu_Ansari,धामपुर/बिजनौर
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त आदेशों के क्रम में आज 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को ब्लॉक धामपुर जनपद बिजनोर उत्तर प्रदेश के समस्त आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र पर स्वास्थ्य अस्पतालों पर मेलों का आयोजन किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धामपुर डॉ0 बी0के0 स्नेही ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत अब प्रत्येक माह की 14 तारीख को ये स्वास्थ्य मेले पूरे प्रदेश के साथ हमारे ब्लॉक में भी समस्त हेल्थ एंड वैलनेस नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्रामीण हेल्थ वैलनेस सेंटर पर लगाए जाएंगे। इन मेलों का मुख्य उद्देश्य जनमानस को स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इन मेलों से जनमानस को घर के पास ही स्वास्थ संबंधी चिकित्सकीय सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। इन मेलों में आने वाले लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर ,कैंसर ,गुर्दा रोग, हृदय रोग, आदि के बारे में जांच और विशेष सलाह जानकारी देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ओर जिले स्तर पर संदर्भित कर ई संजीवनी द्वारा चिकित्सकीय परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा। इस बार के मेलों की थीम है "एड्रेस एंड यूथ स्पेसिफिक हेल्थ एंड वैलनेस एक्टिविटीज और लेप्रोसी एलिमिनेशन एक्टिविटीज "डॉक्टर बी0के0 स्नेही ने बताया कि हमारे ब्लॉक के 4 हेल्थ एंड वैलनेस नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 17 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ये स्वास्थ्य मेले आज लगाए गए।नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में डॉ0अनीता ,शेरकोट डॉ0सचिन कुमार ओर ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरकोट में डॉ सर्वेश निराला,मानपुर शिवपुरी में डॉ0 प्रीति विश्नोई ओर ढक्का करमचंद्र डॉ0 अंकित कुमार द्वारा चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई गई।यंहा पर तैनात अन्य पैरामेडीकल, चिकित्सकों द्वारा भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सी एच ओ द्वारा समस्त सेवाएं दी गई। हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर सर्कथाल सनी पर सीएचओ निशा खातून द्वारा समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता जानकारियां मरीजों को दी गई ।अन्य जगहों पर भी सीएचओ द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं में मुख्य रूप से जच्चा बच्चा सुरक्षा संबंधी, स्वास्थ्य संबंधी, परिवार नियोजन संबंधी, आहार-विहार संबंधी, संक्रामक रोग ,संचारी रोग ,गैर संचारी रोग कुष्ठ रोग आदि के बारे में बताया गया ।साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाएं जिनमें आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना जिसके अंतर्गत ₹500000 तक का इलाज गरीबों को निशुल्क दिया जाता है।उनके गोल्डन कार्ड भी बनाये गए। इसके साथ ही आभा आईडी जनरेशन और बच्चों को लगाए जा रहे विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के अंतर्गत लगाए जा रहे टीकों के बारे में बताया गया कि बच्चों को 12 तरह की बीमारियों से बचाव के ये टीके निःशुल्क लगाए जा रहे है।इन मेलों में सभी चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सी एच ओ, स्टाफ नर्स ,एएनएम ,आशा संगिनी ओर आशाओं का भरपूर सहयोग मिला। एनएमए श्री शीशराम द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में बताया गया और सम्बंधित मरीजो को दवा उपलब्ध कराई गई।बीपीएम मनीष चौहान और बीसीपीएम प्रीति सागर द्वारा समस्त इकाईयों की रिपोर्ट्स पोर्टल पर फीड कराई गई।