योगी की 'शक्तिमान' पुलिस चोरों की प्रोफाइल देखकर बन गई 'गंगाधर'
-अमन पठान
मारहरा (एटा)। अगर आपने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला 'शक्तिमान' धारावाहिक देखा होगा तो आप शक्तिमान और गंगाधर के किरदार से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। मुसीबत के समय में शक्तिमान बन जाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस उस समय गंगाधर बन जाती है जब आरोपी का कोई लिंक सत्ताधारी दल से निकल आता है। एटा जिले के मारहरा में बाइक चोरी की एक घटना प्रकाश में आई है। एटा की शक्तिमान पुलिस बाइक चोरों की प्रोफाइल देखकर गंगाधर बनी घूम रही है।
आपको बता दें कि मारहरा कस्बे के मोहल्ला चोबदार निवासी अनुज अजमेरा की मोटरसाइकिल बीती 18 मार्च की शाम घर के सामने से चोरी हो गई। अनुज अजमेरा ने घटना की जानकारी मारहरा पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने त्वरित कोई कार्रवाई नही की। अनुज अजमेरा ने विगत 21 मार्च को सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की शिनाख्त हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने खानापूर्ति शुरू की और बाइक चोरों के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाबजूद पुलिस मोटरसाइकिल को बरामद नही कर पाई है। अभी तक पुलिस बाइक स्वामी को कार्रवाई का आश्वासन दे रही थी लेकिन पिछले दो दिन से पुलिस अनुज अजमेरा को कोई संतोषजनक जवाब भी नही दे रही है। जिससे बाइक स्वामी को यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस उसकी बाइक को बरामद नही कर पायेगी और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नही करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने समझौता कराने का प्रयास किया था। बाइक स्वामी को चोरी हुई बाइक की उचित कीमत दिलाने का प्रस्ताव रखा था जिसे अनुज अजमेरा ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में हीलाहवाली शुरू कर दी। बाइक चोर मारहरा थानाध्यक्ष और स्थानीय विधायक के सजातीय बताए जा रहे हैं। कहीं इसी कारण तो पुलिस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।