शख्स ने 1 लाख 14 हजार रुपये में कटाए बाल, फिर लोन लेकर चुकाना पड़ा बिल
आपने लोगों को अपने बालों का ट्रीटमेंट कराते हुए देखा होगा और बहुत से लोग तो बड़े ही गर्व से बताते हैं कि उन्होंने अपने बालों पर हज़ारों रुपये खर्च कर दिए हैं. हालांकि आपने ऐसा शयद ही सुना होगा कि कोई अपने बालों के ट्रीटमेंट का बिल भरने के लिए कर्ज ले. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी सुनाएंगे.
ये घटना चीन की है, जहां एक शख्स को बाल कटवाने थे और वो एक सैलून में गया. यहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि 250 रुपये के हेयरकट के लिए उसके सामने 1 लाख 14 हज़ार का भारी-भरकम बिल आ गया. बिल देखते ही उसका माथा चकरा गया और उसने साफ तौर पर कहा कि इतने पैसे उसके पास नहीं है. उसके बाद जो हुआ, वो सुनकर आप दहल जाएंगे.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ेंगजियांग प्रांत में ये शख्स रहता था, जो यहां एक रेस्टोरेंट वर्कर के तौर पर काम करता था. उसे एक दोस्त ने 20 युआन यानि 250 रुपये का एक गिफ्ट कार्ड दिया था, जो बीजिक्सिंग हेयर सैलून का था. इसे बेसिक हेयरकट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. जब शख्स इसे लेकर सैलून पहुंचा, तो उसे बताया गया कि कट ससे पहले उसे हेड मसाज दी जाएगी. इसके बाद उसे 500 रुपये का एक फेसपैक लगाया गया. इसी बीच सैलून ने उससे 5000 युआन 57 हज़ार का गिफ्ट कार्ड भी खरीदने के लिए कहा.
शख्स का चश्मा इस बीच हटा दिया गया था, ऐसे में उसे प्राइस लिस्ट भी दिखाई नहीं दी. सैलून की ओर से उसे बाल कटाने से पहले बिल और कोट देखन के लिए कहा गया, लेकिन शख्स ने इग्नोर कर दिया. इसके बाद उसके सिर पर कई तरह के प्रोडक्ट लगाए गए, जिनकी कीमत उसके गिफ्ट कार्ड से ऊपर चली गई. जब उसने बताया कि उसके पास और पैसे नहीं है, तो सैलून की ओर से उसका मोबाइल लेकर 57 हज़ार का लोन ले लिया गया और बिल चुकाया गया. शख्स का कहना है कि डर के मारे वो कुछ नहीं बोल पाया. हालांकि बाद में उसने पैसे वापस लेने के लिए मीडिया की मदद मांगी.