10 रुपये की मुफ्त फ्रूटी के चक्कर में फंसी लुटेरी हसीना, पुलिस ने बिछाया था गजब का जाल
पंजाब में 8.5 करोड़ रुपये की लूट में शामिल लुटेरी हसीना को उसके पति समेत उत्तराखंड के चमोली जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना और उसका पति जसविंदर पंजाब के रहने वाले हैं. पंजाब पुलिस ने जाल बिछाकर चमोली जिले के हेमकुंड साहिब से दोनों को गिरफ्तार किया, जहां वे दोनों मत्था टेकने आए थे. पुलिस उन्हें अपने साथ पंजाब ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. 8.5 करोड़ की इस लूट के मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी के पास से करीब 6 करोड़ रुपये की रकम भी बरामद की जा चुकी है. मामले की जांच जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,लुटेरी हसीना मनदीप कौर मोना इस लूटकांड को अंजाम देने में मास्टरमाइंड की भूमिका में रही थी, लेकिन केवल 10 रुपये की मुफ्त फ्रूटी के लालच ने उसे पकड़वा दिया. मामला पंजाब के लुधियाना में कैश वैन चोरी का है, जिसमें मनदीप कौर मोना फरार चल रही थी. दरअसल लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर में बीती 10 जून को एक लूट को अंजाम दिया गया था.
राजगुरु नगर के पास सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के कार्यालय से 8.49 करोड़ रुपयों को कैश वैन समेत लूटा गया था. देर रात एक महिला समेत 10 हथियारबंद बदमाश कंपनी के दफ्तर में घुसे और पांच कर्मचारियों को बंधक बना लिया. जिसके बाद उन्होंने 8.49 करोड़ रुपये वह कैश वैन में डालकर फरार हो गए. उन्होंने वैन को घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर मुल्लांपुर के पास छोड़ दिया. इस मामले में पंजाब पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पंजाब पुलिस के अनुसार, उन्हें मनदीप और जसविंदर के हेमकुंड साहिब में होने का इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़ों में वहां पर श्रद्धालुओं को मुफ्त फ्रूटी बांटनी शुरू की और जैसे ही मोना और जसविंदर ने फ्रूटी पीने लेने के लिए अपना मास्क हटाया, पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा.