3 KM दौड़कर थाने पहुंचा 12 साल का मासूम इंस्पेक्टर से बोला " अंकल मेरी मां को बचा लो''
एक मासूम अपने ही बाप की करतूतों की रपट लिखाने थाने जा पहुंचा. डरते हुए दबी जुबान में जो कुछ भी इंस्पेक्टर को बताया उसे सुनकर आपका दिल भर आएगा. घटना आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्रबासोनी की है. एक मासूम नंगे पैर दौड़ता हुआ पुलिस थाने पहुंचा. थाने में पहुंचकर रोते मासूम ने बोला ‘पुलिस अंकल मेरी मां को बचा लीजिए, पापा मेरी मां को बहुत मार रहे है’.
फिर क्या था मासूम की लडखडाती जुबान से जब इंस्पेक्टर ने यह सुना तो संवेदनाओं की सारी सीमाएं टूट गई. इंस्पेक्टर का कलेजा पसीज गया. मासूम को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर ग्राम पंचायत जेवरा के उप ग्राम शारदा टंकी पहुंचे. जहां आरोपी पिता मां को बेरहमी से पीट रहा था.
गांव शारदा टंकी निवासी हरिओम शराब का आदी है. अक्सर वह शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों को मारता पीटता रहता है. सोमवार की शाम को हरिओम ने शराब के नशे में सारी हदें पार कर दी. नशे की हालत में हरिओम घर पहुंचा. घर पंहुचते ही पत्नी सीमा को गाली गलौज करते हुए चमड़े की बेल्ट, लाठी-डंडों से पीटने लगा. महिला चीखती चिल्लाती रही, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. 12 साल का मासूम ये सब देख रहा था
मासूम को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो वह 3 किलोमीटर दूर नंगे पैर भागते हुए थाना बासौनी पहुंचा. हांफते हकलाते हुए थाने के इंचार्ज वीरेंद्र कुमार को पूरी जानकारी दी, बोला अंकल-अंकल मेरे पापा, मां को बहुत जोर से पीट रहे हैं. मां को बचा लो, बच्चे की जुबान से यह सब सुना तो संवेदनाओं की सारी सीमाएं टूट गई. थाना प्रभारी से रहा नहीं गया तुरंत पुलिसकर्मियों के साथ बच्चे को बिठाकर गांव पहुंचे. जहां नशे में धुत आरोपी पिता हरिओम को गिरफ्तार कर थाने ले आए.